बॉलीवुड

Exclusive: कोंकणा सेन शर्मा ने कैजुअल सेक्सिज्म पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये बिल्कुल गलत और खराब है'

Konkana Sen Sharma on Casual Sexism: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस और डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma) ने हाल ही में इंडस्ट्री में होने वाले कैजुअल सेक्सिज्म पर खुलकर बात की। Zoom के दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कोंकणा ने बताया कि 'इसे रोकने के लिए खुलकर आवाज उठाना जरूरी है।'

FollowGoogleNewsIcon

Konkana Sen Sharma on Casual Sexism: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma) अपनी धांसू एक्टिंग की वजह से खूब सुर्खियों में रहती हैं। कोंकणा सेन शर्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हैं। इसी बीच अब कोंकणा सेन शर्मा का एक इंटरव्यू सामने आया है। कोंकणा सेन शर्मा ने ये इंटरव्यू Zoom को दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान कोंकणा सेन शर्मा कई मुद्दों पर बात की, साथ ही साथ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई काले राज भी खोले। कोंकणा सेन शर्मा का ये बेबाक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। तो चलिए जानते हैं कोंकणा सेन शर्मा ने इस इंटरव्यू के दौरान क्या बोला है।

Image Source: Konkana Sen Sharma/ Instagram

कोंकणा सेन शर्मा ने कैजुअल सेक्सिज्म पर कही ये बात

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। कोंकणा सेन शर्मा ने अभी हाल ही में Zoom को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान कोंकणा सेन शर्मा ने कैजुअल सेक्सिज्म को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि 'हमें ये समझना होगा कि ये बिल्कुल गलत और खराब है। इन चीजों को बदलना जरूरी है। क्योंकि हम बहुत सी चीजों को नॉर्मल कर देते हैं, जैसे कि हम जो शब्द इस्तेमाल करते हैं या जिस तरह लोगों के बारे में बात करते हैं। मुझे लगता है कि हर बार इसे बोलना चाहिए भले ही वो बोरिंग लगे या कोई कहे कि 'ये तो बस मजाक था।' मैं हमेशा कहती हूं, मजाक में भी मैं इसे बोलूंगी और जितना हो सके, मैं ऐसा करती हूं।'

वायरल हुआ बयान

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा का ये बयान खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) को लेकर भी चर्चा में हैं। कोंकणा सेन शर्मा के कैजुअल सेक्सिज्म पर दिए गए बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed