बॉलीवुड

Laikey Laikaa Teaser: 2026 में रिलीज होगी अभय वर्मा-राशा थडानी की कॉमेडी मूवी, देखें वीडियो

Laikey Laikaa Teaser: बॉलीवुड अभिनेता अभय वर्मा (Abhay Verma) ने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसका नाम लइकी लइका है। लइकी लइका में अभय वर्मा जानी-मानी अदाकारा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। अभय-राशा ने क्यूट सा वीडियो शेयर करते हुए अपनी नई मूवी का अनाउंसमेंट किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Laikey Laikaa Teaser: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई एंट्री मारने वाली राशा थडानी ने अपनी दूसरी फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। राशा थडानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वो जल्द ही अभय वर्मा के साथ लइकी लइका नाम की कॉमेडी मूवी में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। राशा और अभय ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि इस फिल्म में वो कुछ ऐसा करेंगे, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। राशा-अभय के वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। आप लइका लइकी का अनाउंसमेंट वीडियो नीचे देख सकते हैं:

LaikeyLaikaa

अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी लइका लइकी

अभिनेता अभय वर्मा और अदाकारा राशा थडानी ने लइका लइकी के अनाउंसमेंट वीडियो में बताया है कि उनकी मूवी अगले साल गर्मियों के मौसम में रिलीज होगी। शेयर किए गए वीडियो में लिखा है, 'ये परेशान करने वाली है, तो वो शांत है। या फिर इसका उल्टा है....तैयार हो जाइए लइका लइकी देखने के लिए जो अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी।'

लइका लइकी के अनाउंसमेंट के साथ ही दर्शक उत्साहित नजर आ रहे हैं और कमेंट में इसे जाहिर भी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, 'ये मूवी बिहार की कहानी लेकर दर्शकों के सामने आएगी, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया जाएगा।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'ये फिल्म बिहारी कहानी पेश करेगी, जिसमें राशा-अभय कमाल करेंगे।' बताते चलें कि राशा ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी अदाकारी को सराहा गया था। अभय वर्मा भी इंडस्ट्री में नए-नए हैं, जिनकी फिल्म मुंज्या ने दर्शकों के बीच जमकर प्यार बटोरा था। दर्शक बॉलीवुड की इस जोड़ी को फिर से साथ देखने के लिए उत्साहित हैं।

End Of Feed