बॉलीवुड

मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को दी खुली चेतावनी, ब्राह्मणों वाले विवाद पर गुस्से में आग-बबूला हुए लेखक

Manoj Muntashir Angry on Anurag Kashyap: 'तुम बीमार हो, अपना इलाज कराओ, और अगर इलाज के पैसे न हो तो बता देना ब्राह्मण दान लेना भी जानता है और दान देना भी' अगर इलाज के लिए चन्दा चाहिए तो हम ब्राह्मण जोड़ देंगे। मनोज मुंतशिर ने किया अनुराग कश्यप पर तीखा कटाक्ष

FollowGoogleNewsIcon

Manoj Muntashir Angry on Anurag Kashyap: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप( Anurag Kashyap) विवादों में घिरते जा रहे हैं। जब से उन्होंने फुले फिल्म के लिए ब्राह्मणों पर टिप्पणी की है तभी से वह निशाने पर आ गए हैं। हालांकि अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी भी मांग ली है। फिर भी अनुराग कश्यप को बार-बार निशाने पर लिया जा रहा है। इस कड़ी में आम जनता और ब्राह्मण समुदायों के साथ-साथ अब गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ( Manoj Muntashir) भी जुड़ गए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर अनुराग कश्यप को खुली चेतावनी दी है।

Manoj Muntashir Angry on Anurag Kashyap

लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो जारी की है। जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप की हरकत पर नाराजगी जाहीर करते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास जानकारी कम हो तो शब्दों का सही इस्तेमाल करना चाहिए। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि तुम ब्राह्मणों की इंचभर लेगेसी को दूषित कर पाओ। फिर भी तुमने ये इच्छा जाहिर कर ही दी है तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं। तुम तय करो कि किस किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है। उन्होंने 21 प्रसिद्ध ब्राह्मणों के नाम गिनवाए और कहा कि एक नाम कॉमेंट में लिखकर बता दो मैं उसकी तस्वीर तुम्हारे घर भेज दूंगा। बात यहीं खत्म नहीं होती मनोज ने अनुराग कश्यप को बीमार बताया और कहा कि ब्राह्मणों से मदद चाहिए तो बता देना तुम्हारे इलाज का चन्दा दे देंगे।

क्या है पूरा मामला

दरअसल अनुराग कश्यप ने फूले की रिलीज में हो रही देरी पर सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ब्राह्मण तय करो देश में जातिवाद है या नहीं। उनके इस पोस्ट पर एक व्यक्ति ने कॉमेंट किया कि 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, वह तो ऐसे ही सुलगाएंगे', इस कॉमेंट के जवाब में अनुराग कश्यप ने लिखा था कि मैं ब्राह्मणों पर पेशाब करूंगा, तुम्हें कोई प्रॉब्लम' इस कॉमेंट के बाद अनुराग कश्यप सभी के निशाने पर आ गए थे।

End Of Feed