बॉलीवुड

Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Day 3: Rani Mukerji की ममता भी नहीं आई काम, देखें आंकड़े

Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Day 3: बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी बीते वीकेंड अपनी नई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे लेकर दर्शकों के सामने आई थीं, जो शानदार आंकड़े दर्ज कराने में नाकामयाब रही है। फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे अपने पहले वीकेंड में 7 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर सकी है।
Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Day 3

Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Day 3

Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Day 3: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती दिखाई दे रही हैं। जनवरी के महीने में रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान की कमाई ने ट्रेड एक्सपर्ट्स के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी थी और उन्हें लगा था कि अब दर्शक सिनेमाघरों में लौट आए हैं और आने वाली बॉलीवुड फिल्में अच्छे आंकड़े दर्ज कराएंगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बीते वीकेंड अदाकारा रानी मुखर्जी अपनी फैमिली ड्रामा मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे लेकर दर्शकों के सामने आई थीं, जिसका ट्रेलर दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहा था लेकिन इसके पहले वीकेंड के आंकड़े बहुत ही निराशाजनक रहे हैं। फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 7 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने में नाकामयाब रही है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि अदाकारा रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे ने पहले वीकेंड में 6.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने अपने पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.26 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.89 करोड़ रुपये करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इन तीनों आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो भी फिल्म की कमाई 7 करोड़ के पार नहीं निकल पायी है।

छोटे बजट की मूवीज के लिए सिनेमाघर नहीं जा रहे दर्शक

कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दर्शक छोटे बजट की फिल्मों के लिए सिनेमाघरों की तरफ नहीं जा रहे हैं। वो केवल पठान जैसी मेगा बजट मूवीज के लिए ही सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited