बॉलीवुड

नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका के लायक नहीं है रणबीर कपूर !! मुकेश खन्ना ने दिया बड़ा बयान

Mukesh Khanna on Ranbir Kapoor Playing Lord Ram Role in Ramayana: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को आने वाले दिनों में नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' के दोनों पार्ट्स में भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं कि रणबीर कपूर 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभा पाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Mukesh Khanna on Ranbir Kapoor Playing Lord Ram Role in Ramayana: मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार के लिए चुना गया है। इस मूवी को बनाने में निर्माताओं के लगभग 4000 हजार करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं। एक तरफ जहां रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। वहीं दूसरी ओर दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना ने फिल्म 'रामायण' और रणबीर कपूर को लेकर अपने व्यूज साझा किए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि रणबीर कपूर के पीछे उनकी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' वाली इमेज है। मुकेश खन्ना को डाउट है कि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका को सही तरह से निभा नहीं पाएंगे।

Mukesh Khanna on Nitesh Tiwari's Ramayana

गलाटा इंडिया से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर को लेकर कहा, 'इस मूवी के टीजर के अंत में दिखाया गया कि राम पेड़ों पर चढ़ रहे हैं और तीर चला रहे हैं। कृष्ण या अर्जुन ऐसा कर सकते हैं लेकिन राम ऐसा नहीं करेंगे। अगर राम ने खुद को योद्धा घोषित किया होता तो वह कभी भी बंदरों से मदद नहीं मांगते। रावण के खिलाफ एक व्यक्ति ही काफी था।'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि जहां से मैं देख रहा हूं उसके मुताबिक रणबीर कपूर को मर्यादा पुरषोत्तम राम की छवि में देखना सही नहीं लग रहा है। वो अच्छे अभिनेता हैं लेकिन उनकी 'एनिमल' वाली छवि रणबीर कपूर का पीछा कर रही है। मुझे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है। वो कर सकते हैं। मुकेश आगे यह भी कहा कि बॉक्स ऑफिस के हालत को देखने के बाद 'रामायण' के दो पार्ट बॉलीवुड रिकार्ड्स को तोड़ने में असफल हो सकते हैं।

End Of Feed