बॉलीवुड

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर

Paresh Rawal Apologized to Priyadarshan: फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने प्रियदर्शन से माफी मांगी थी। इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर ने ही किया और बताया कि परेश ने माफी मांगते समय क्या क्या बातें बोली। हालांकि अब परेश वापिस 'हेरा फेरी 3' से जुड़ गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Paresh Rawal Apologized to Priyadarshan: फिल्म 'हेरा फेरी 3' रिलीज होने से पहले ही हर जगह सुर्खियों में बनी हुई है। जब परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने की घोषणा की थी तब लाखों लोगों के दिल टूट गए थे। परेश ने कारण भी दिया था कि उन्होंने इस फिल्म से दूरी क्रिएटिव संग मतभेतों के चलते बनाई थी। हालांकि अब कुछ दिनों पहली परेश ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' में वापसी की गुड न्यूज देकर लोगों को खुश कर दिया। इन सब के बीच डायरेक्टर प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के फैसले पर परेश रावल ने उनसे माफी मांगी।

hera pheri 3 Paresh Rawal Apologized to Priyadarshan

डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) को परेश रावल (Paresh Rawal) का फोन आया था जिसमें एक्टर ने कहा कि सर मैं 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) कर रहा हूं। मेरे मन में आपके लिए सम्मान के अलावा कुछ भी गिले शिकवे नहीं रहे। आपके साथ 26 फिल्में कर चुका हूं और हेरा फेरी 3 को छोड़ने वाले फैसले से दुखी हूं। अक्षय और सुनील से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया गया है। मैं चाहे कुछ भी करूं लेकिन हेरा फेरी 3 से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।'

प्रियदर्शन ने ये भी बताया कि कैसे एक दफा फ्लाइट में आकार आदमी ने उनसे परेश रावल को फिल्म में वापिस शामिल करने की गुहार लगाई थी। जो कुछ भी हुआ लेकिन अब लोग खुश हैं कि उन्हे फिल्म में बाबू राव का किरदार दोबारा देखने को मिलेगा। खबरें हैं कि परेश, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की ये अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकती है। फिल्म के लिए मेकर्स जोरों शोरों से तैयारी कर रहे हैं।

End Of Feed