यूरीन पीने वाले बयान पर ट्रोल करने वालों को परेश रावल ने दिया जवाब, बोलें- उन्हें नहीं दिया इसलिए.....

Image Source: Reddit Fan Page
Paresh Rawal React on Trollers: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल( Paresh Rawal) इन दिनों फिल्म निकिता रॉय ( Nikita Roy) में नजर आ रहे हैं। उनकी ये मूवी सिनेमाघरों में लगी हुई है। कुछ दिन पहले एक्टर ने एक ऐसा बयान दिया था जिसने हर जगह हंगामा कर दिया था। परेश रावल ने बताया था कि घुटने की चोट ठीक करने के लिए उन्होंने अपना ही पेशाब पीया था। इस बयान के बाद परेश रावल को लोगों ने जमकर ट्रोल किया साथ ही मजाक भी बनाया। अब एक्टर ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। परेश ने ट्रोल करने वाले लोगों पर रिएक्ट करते हुए अपनी बात कही
बॉलीवुड हंगामा से एक बातचीत में परेश रावल( Paresh Rawal) ने उन लोगों का जवाब दिया जिन्होंने यूरीन पीने वाले बयान पर एक्टर को ट्रोल किया था। परेश ने कहा कि "मैंने उन लोगों को नहीं दिया.... हैं ना...इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं" वो यह कहना चाह रहे हैं कि उन्हें भी देना था। एक्टर आगे कहते हैं कि लोग राई का पहाड़ बना देने हैं। मैंने तो 40 साल पहले की बात बताई थी कि मैंने घुटने की चोट के लिए अपना पेशाब पिया, इस बात को इतना बढ़ाया जा रहा है। जिसे जो समझना है समझें।
किसके कहने पर पिया यूरीन
परेश रावल ( Paresh Rawal) ने बताया था कि वीरू देवगन ( अजय देवगन के पिता) जब उनसे हॉस्पिटल में मिलने आए तब उन्होंने कहा था कि मैं रोज सुबह अपना पेशाब पीऊँ क्योंकि फाइटर ऐसा ही करते हैं। मैंने उनकी सलाह मानी और वैसा ही किया। 15 दिन के अंदर मेरी चोट ठिक हो गई थी जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान थे। परेश रावल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हेरा फेरी 3 में नजर आने वाले हैं। विवादों के बाद परेश ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

नेपाल के Gen-Z आंदोलन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने किया युवाओं का सपोर्ट, फैली हिंसा पर रखे अपने विचार

Bigg Boss 19: टास्क में बसीर अली ने खोया अपना आपा, अभिषेक के बाद आवेज दरबार संग हुई झड़प
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited