बॉलीवुड

'पठान' के असिस्टेंट डायरेक्टर ने 'वॉर 2' को बताया वीक फिल्म, कहा- 'ये मुझे बिल्कुल पसंद...'

Rajvir Ashar On War 2: फिल्म वॉर 2 (War 2) लेकर एक असिस्टेंट डायरेक्टर जो पहले पठान (Pathaan) जैसी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं,ने इसे अब तक की सबसे कमजोर कड़ी बताया है। उन्होंने फिल्म की अलोचना करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajvir Ashar On War 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म वॉर 2 ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। लेकिन अब इन सब के बीच असिस्टेंट डायरेक्टर रजत नायर ने ‘वॉर 2’ को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Image Source: IMDb

रजत नायर ने वॉर 2 को लेकर कही ये बात

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसी वजह पठान’ (Pathaan) के असिस्टेंट डायरेक्टर रजत नायर का एक बयान जो खूब वायरल हो रहा है। रजत नायर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि 'मैंने इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगा रखी थी। 'वॉर 2' एक बहुत बड़ा डिसएपॉइंटमेंट है। कहानी में दम नहीं, स्क्रिप्ट बिखरी हुई है और VFX भी आउटडेटेड लगता है। हला हाफ औसत रहा और दूसरा हाफ बहुत लंबा और खराब था। न इसमें कोई रोमांच था, न ये मुझे इमोशनली छू सका। ये स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म है।' इस बयान के बाद फिल्म वॉर 2 को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

End Of Feed