बॉलीवुड

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं उससे क्यों संपर्क करूं जो मेरी रिस्पेक्ट...'

Farhan Akhtar on Naseeruddin Shah: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अभी हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के पुराने बयान पर जवाब दिया है। जिसके बाद इसको लेकर बी-टाउन में जमकर चर्चा हो रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा विवाद।
Farhan Akhtar on Naseeruddin Shah

Image Source: IMDb

Farhan Akhtar on Naseeruddin Shah: बॉलीवुड में हाल ही में एक नया विवाद सुर्खियों में आया है जिसमें दो फेमस सितारे आमने-सामने नजर आ रहे हैं। बात शुरू हुई जब मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्मों को लेकर एक तीखा बयान दिया। नसीरुद्दीन ने कहा कि उन्हें फरहान की फिल्में पसंद नहीं हैं और वो उनकी फिल्मों की परवाह नहीं करते। इस बयान ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल मचा दी और अब फरहान ने भी इस पर जवाब दिया है। फरहान अख्तर का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं फरहान अख्तर ने क्या कहा है।

फरहान अख्तर ने दिया ये जवाब

फरहान अख्तर और नसीरुद्दीन शाह का विवाद एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। अभी हाल ही में फरहान अख्तर ने Galatta Plus को इंटरव्यू दिया है। जब फरहान से पूछा गया कि क्या उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से उनकी आलोचना के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि नहीं और इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा, 'मैं 25 साल से फिल्में कर रहा हूं। कुछ एक्टर्स, डायरेक्टर्स और राइटर हैं जो मुझसे 10 साल बाद आए। अगर मुझे लगता है कि उनकी वर्क में कुछ बेहतर हो सकता है या मैं उन्हें कोई सलाह देना चाहता हूं तो मैं सच में फोन उठाकर कॉल कर लूंगा या कहूंगा कि मिलना है और बैठकर बात करनी है। खासकर उनसे जिनकी मुझे फिक्र है, क्योंकि क्रिएटिव प्रोसेस में दखल देना है तो सही फीडबैक देना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन ये प्यार और इज्जत के साथ करना चाहिए। मुझे लगा कि उनकी बात में वो भाव नहीं था। बस सार्वजनिक तौर पर बयान दे दिया गया। मुझे लगा कि ये शख्स मुझे इज्जत नहीं देत तो फिर मैं उससे क्यों संपर्क करूं जो मुझे रिस्पेक्ट नहीं करता?'

नसीरुद्दीन शाह ने दिया था ये बयान

नसीरुद्दीन शाह ने साल 2013 में टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू में कहा था, 'फरहान अख्तर की फिल्में मुझे खास पसंद नहीं। उनकी पहली फिल्म दिल चाहता है मुझे अच्छी लगी थी। वो शानदार इंसान है और उसमें कई खूबियां हैं। वो गाता है, एक्टिंग करता है, फिल्में प्रोड्यूस करता है और लिखता भी है, मुझे लगता है अच्छा है कि वो सब कुछ ट्राई कर रहा है। लेकिन उनकी एक्टिंग या फिल्में मुझे ज्यादा पसंद नहीं, फिर भी उन्हें सम्मान देता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited