बॉलीवुड

Phule Release Date: प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की विवादित फिल्म फुले को मिली रिलीज डेट, 25 अप्रैल को होगी रिलीज

Phule Release Date: प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और पत्रलेखा (Patralekhaa) स्टारर फिल्म फुले (Phule) को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। लम्बे विवाद के बाद फिल्म फुले को मेकर्स 25 अप्रैल के दिन रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए इसकी रिलीज डेट पर पक्की मुहर लगा दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Phule Release Date: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्म फुले को लेकर बवाल मचा हुआ है।महात्मा ज्योतिबा फुले (Mahatma Jyotiba phule) की जिंदगी पर आधारित फिल्म फुले (Phule Movie) में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने अहम किरदार प्ले किए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से अटकी पड़ी है, जो मामला आखिरकार निपट गया है। फिल्म फुले के डायरेक्टर अनंद महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए ये कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म फुले 25 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म फुले की रिलीज डेट पक्की हो जाने के बाद इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है और हर कोई इसका इंतजार कर रहा है।

Phule Release Date

क्यों अटकी हुई थी फिल्म फुले की रिलीज

असल में फिल्म फुले में डायरेक्टर अनंत महादेवन ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जिंदगी को दिखाया है और उस दौर की सच्चाई दिखाने की कोशिश की है, जब बड़ी जाति के लोग छोटी जाति के लोगों पर अत्याचार करते थे। फिल्म फुले का ट्रेलर जैसे ही दर्शकों के सामने आया, वैसे ही ब्राह्मण समाज नाराज हो उठा और उसने इसकी रिलीज का विरोध करना शुरू कर दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने थोड़ा वक्त लिया और इसके सीन्स को ठीक से एनालाइज करने के बाद फुले को सर्टिफिकेट दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेशन प्रोसेस में देरी की वजह से फुले की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी।

फुले विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा है?

फिल्म फुले के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फुले की रिलीज डेट में देरी का मुख्य कारण ब्राह्मण समाज द्वारा किया जा रहा विरोध था, जो अब खत्म हो गया है। मेकर्स और ब्राह्मण समाज के लोगों ने साथ में बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लिया है, जिसके बाद फुली की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

End Of Feed