बॉलीवुड

Piku re-release: दीपिका पादुकोण ने किया कन्फर्म, 'पीकू' के 10 साल होने पर किया Irrfan Khan को याद

Deepika Padukone Confirm Piku re-release: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते बताया कि उनकी फिल्म 'पीकू' को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रह है। इस पोस्ट के जरिए दीपिका पादुकोण ने 'पीकू' में लीड रील निभा चुके दिवंगत अभिनता इरफान खान को याद किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Deepika Padukone Confirm Piku re-release: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद से कुछ महीनों के लिए ब्रेकअप पर हैं। फैन्स भी दीपिका पादुकोण के कमबैक इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी देते हुए बताया कि 'पीकू' (Piku) फिर से रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक बाप-बेटी की इमोशनल स्टोरी को दिखाया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। दीपिका पादुकोण की इस मूवी को 10 साल हो गए हैं और अब ये एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Deepika Padukone Confirm Piku re-release

इस दिन री-रिलीज होगी 'पीकू'

दीपिका पादुकोण ने अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताया कि वो 'पीकू' के 10 साल पूरे होने इस मूवी को री-रिलीज करने जा रहे हैं। यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में वापस आएगी। यह मूवी साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस पोस्ट के माध्यम से दीपिका पादुकोण ने दिवंगत अभिनेता इरफन खान को याद किया। एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि वो हर बार इरफान के बारे में सोचती हैं। दीपिका पादुकोण के साथ इस मूवी में अमिताभ बच्चन और इरफान खान लीड रोल में नजर आए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था। नाग आश्विन के निर्देशन में बनकर तैयार हुई इस मूवी में दीपिका पादुकोण के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रील में नजर आए थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वस्थामा का किरदार निभाया था। अब आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण जल्द ही इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगी।

End Of Feed