बॉलीवुड

Prem Ki Shaadi: सूरज बड़जात्या अक्टूबर से शुरू करेंगे शूटिंग, आयुष्मान खुराना ने 'प्रेम' बनने के लिए कसी कमर

Prem Ki Shaadi: बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) जल्द ही अपनी नई फिल्म प्रेम की शादी (Prem Ki Shaadi) शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) दिखाई देंगे। खबरें हैं कि आयुष्मान खुराना अक्टूबर 2025 से प्रेम की शादी शुरू करेंगे। सूरज बड़जात्या इन दिनों फिल्म शुरू करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Prem Ki Shaadi Movie Shooting Details: नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही लीजेंड्री डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की नई फैमिली ड्रामा शुरू करने वाले हैं, जिसका नाम प्रेम की शादी बताया जा रहा है। दर्शकों ने सालों से प्रेम के किरदार में सलमान खान को ही देखा है लेकिन इस दफा उन्हें आयुष्मान खुराना प्रेम के रोल में दिखाई देंगे। आयुष्मान खुराना और सूरज बड़जात्या प्रेम की शादी की स्क्रिप्ट फाइनल कर चुके हैं और ये दोनों अक्टूबर 2025 से मूवी की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। आयुष्मान खुराना ने इससे पहले कभी भी राजश्री प्रोडक्शन्स के साथ काम नहीं किया है, यह पहला मौका है जब आयुष्मान राजश्री बैनर के साथ जुड़ेंगे।

Image Source: Instagram

बहुत कम लोगों को पता है कि फिल्म प्रेम की शादी पहले सलमान खान के साथ बनने वाली थी लेकिन कुछ कारणों के चलते एक्टर ने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। सलमान खान से ना सुनने के बाद राजश्री बैनर ने स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू किया और इसे नई जनरेशन के मुताबिक डेवलप किया। फिल्म प्रेम की शादी की कहानी को नई तरह से डेवलप करने के बाद इसमें आयुष्मान खुराना को साइन किया गया।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि सूरज बड़जात्या ने जो स्क्रिप्ट सलमान खान को सुनाई थी, वो बिल्कुल अलग थी। सूरज बड़जात्या ने आज के वक्त के मुताबिक प्रेम के किरदार को लिखा है ताकि नई जनरेशन इसके साथ कनेक्ट कर पाए। फिल्म प्रेम की शादी में वही फैमिली वैल्यूज दिखाई जाएंगी, जिसके लिए सूरज बड़जात्या फेमस रहे हैं। वैसे आप सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम की शादी में नए प्रेम को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed