बॉलीवुड

गणेश चतुर्थी पर उदास हुई शिल्पा शेट्टी, गणपति बप्पा को घर न ला पाने का दुख किया साझा

Shilpa Shetty Feel Sad on Ganesh Chaturthi: शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर बताया है आज के दिन बहुत खाली-खाली महसूस हो रहा है। क्योंकि हर साल की तरह इस साल उनके घर में गणेश उत्सव का कोई जश्न नहीं मनाया जा रहा। आइए एक्ट्रेस की पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Shilpa Shetty Feel Sad on Ganesh Chaturthi:

Image Source: Instagram Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty Feel Sad on Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi) को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाती है। शिल्पा शेट्टी का गणेश आगमन का अंदाज सबसे अलग होता है। हालांकि इस बार एक्ट्रेस गणेश चतुर्थी नहीं मना पा रही। एक्ट्रेस ने बताया था कि इस साल उनके घर में किसी की मौत हो गई है जिस वजह से वह गणपति को अपने घर नहीं ला पाएगी। हालांकि आज गणेश चतुर्थी के मौके पर शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) ने पोस्ट किया है और बताया है कि आज उनका घर कितना खाली-खाली लग रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी( Ganesh Chaturthi 2025) की बधाई देते हुए पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने अपने हर साल के मनाए गए गणेश उत्सव की झलक दिखाई है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ गणपती पूजा कर रही है। इसे पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है-" इस साल आपके न आने से घर एकदम खाली-खाली लग रहा है, लेकिन हमारा दिल आपकी दुआओं से भरा हुआ है" शिल्पा ने आगे लिखा कि आप अगले साल हमारे घर जरूर आना।

बताते चले कि शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि इस साल परिवार में किसी की मौत हो गई है जिस वजह से कोई भी जश्न नहीं मनाया जाएगा। इसलिए परिवार ने फैसला किया है कि इस साल गणपती बप्पा का आगमन नहीं होगा। बता दें कि पिछले साल शिल्पा शेट्टी ने ढोल-नगाड़ों के साथ गणपती जी का आगमन किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited