बॉलीवुड

Race 4: सैफ अली खान की 'रेस 4' में हुई इस हसीना की एंट्री!! एक्ट्रेस ने दिया बड़ा हिंट

Race 4: रेस-4 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन नया अपडेट सामने आता-रहता है। अब इस फिल्म में एक हसीना की एंट्री होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में किस हसीना की एंट्री हुई है। इस एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इवेंट के कारण एक बड़ा हिंट भी दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Race 4: 'रेस' फ्रैंचाइज की पार्ट 4 यानी रेस-4 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन नया अपडेट सामने आता-रहता है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैफ रेस-4 में वापसी करने जा रहे हैं। अब इस पार्ट में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में किस एक्ट्रेस की एंट्री हुई है।

Race 4

अब ऐसी अफवाहें है कि इस पार्ट में रकुल प्रीत सिंह की एंट्री हुई है। कई रिपोर्ट ऐसा दावा कर रही है कि एक्ट्रेस का नाम 'रेस 4' की कास्ट के लिए फाइनल हो गया है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुई थी। उसी दौरान एक्ट्रेस से पैपाराजीयों ने पूछा कि क्या वह 'रेस-4' फिल्म का हिस्सा हैं। इस बात का जवाब देने के बजाय, रकुल ने एक प्यारी सी मुस्कान दी और बिना कुछ कहे चली गईं। इस छोटे से इशारे ने अफवाहों का बाजार और भी ज्यादा गर्म कर दिया है।

रमेश तौरानी ने दिया था बयान

End Of Feed