बॉलीवुड

Maalik: मेकर्स ने बदल डाली राजकुमार राव स्टारर की रिलीज डेट, अब इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Rajkummar Rao's Maalik: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao') की फिल्म 'मालिक' (Maalik) के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को अब आगे बढ़ा दिया है। मेकर्स ने रातोंरात यह फैसला लेकर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। अब यह मूवी 20 जून नहीं बल्कि जुलाई में इस दिन रिलीज होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Rajkummar Rao's Maalik: साल 2025 में अब बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बेताब हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की 'मालिक' भी शामिल है, जिसका इंतजार फैन्स बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। यह फिल्म पहले 20 जून के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने 'मालिक' (Maalik) का नया पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज होने की तारीख को ही बदल दिया है। फिल्म की नई रिलीज देखकर फैन्स हैरान रह गए हैं क्योंकि उन्हें अब और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

Rajkummar Rao’s Maalik

बदल गई राजकुमार राव स्टारर 'मालिक' की रिलीज डेट

मेकर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से राजकुमार राव के फैन्स को बड़ी जानकारी देते हुए बतया कि फिल्म अब 20 जून नहीं बल्कि 11 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है, जो 'भक्षक' का नई भी निर्देशन कर चुके हैं। पोस्टर में राजकुमार राव का लुक काफी दमदार लग रहा है। इस पोस्टर में राजकुमार अपने हाथ में बन्दूक लेकर जीप पर खड़े नजर आ रहे हैं।

राजकुमार राव के साथ इस मूवी में प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और मेधा शंकर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। बीते साल राजकुमार राव को हॉरर कॉमेडी मूवी 'स्त्री 2' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके बाद वो 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आए थे। 'मालिक' से पहले राजकुमार राव फिल्म 'भूल चुक माफ' में दिखाई देंगे।

End Of Feed