बॉलीवुड

लव एंड वॉर के सेट से लीक हुआ रणबीर कपूर का लुक!! वायरल फोटो में क्या तलाश रहे हैं लोग

Ranbir Kapoor Look from Love and War: एनिमल के बाद रणबीर कपूर के फैंस को उनकी नेक्स्ट फिल्म् का बेसब्री से इंतजार है। लव एंड वॉर से लेकर रामायण पार्ट 1 तक ये दोनों ही फिल्में चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म के सेट से कुछ तस्वीर सामने आई है जो वायरल हो रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ranbir Kapoor Look from Love and War: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) के पास बैक टू बैक दो बिग प्रोजेक्ट्स का जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों ही प्रोजेक्ट फैंस के लिए काफी इक्साइटिंग हैं क्योंकि इसमें रणबीर का किरदार एकदम हटकर नजर आने वाला है। ये दोनों प्रोजेक्ट हैं रामायण पार्ट 1( Ramayana Part 1) और लव एण्ड वॉर( Love and War) , रामायण पार्ट 1 से तो आपने रणबीर कपूर का लुक देख ही लिया होगा। अब लव एंड वॉर से रणबीर का लुक सामने आया है। लव एंड वॉर के लिए रणबीर कपूर लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं पहले उन्हें केवल मुछों के साथ रेट्रो लुक में देखा जाता था अब उनका अंदाज थोड़ा बदल गया है।

Image Source: Instagram

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैंन ने रणबीर कपू( Ranbir Kapoor) र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी वैनीटी वैन के बाहर खड़े हैं। उनके चेहरे पर हल्के बाल आए हुए हैं और सिम्पल सी आउटफिट में हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि वह शूटिंग कर रहे होंगे। हालांकि ये फोटो लव एंड वॉर के सेट की है या नहीं इस बात की कोई सूचना नहीं है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि ये रणबीर कपूर का लव एंड वॉर का लुक है।

End Of Feed