बॉलीवुड

Dhurandhar Teaser: रणवीर के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा, आदित्य धर ने कर रखी है पुरी प्लानिंग

Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी धुरंधर पर लेटेस्ट अपडेट आई है। मूवी का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने इसके लिए प्लानिंग कर डाली है। स्पाई यूनिवर्स पर बनी ये मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। आइए बताते हैं कब रिलीज हो रहा है फिल्म का टीजर

FollowGoogleNewsIcon

Dhurandhar Teaser: उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक ( URI- The Surgical Strike) फेम डायरेक्टर आदित्य धर( Aditya Dhar) इन दिनों अपना पूरा ध्यान नेक्स्ट मूवी पर लगाए हुए हैं। उनकी ये अपकमिंग एक्शन मूवी चर्चा में बनी हुई है। जिसकी एक खास वजह है रणवीर सिंह( Ranveer Singh) । फैंस रणवीर सिंह को एक्शन अवतार में देखने के लिए उतावले हैं और आदित्य धर उन्हें तैयार कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल तो कुछ महीने पहले सामने आ गया था अब इसके टीजर का इंतजार है। फिल्म का नाम "धुरंधर" है जिसके टीजर पर अपडेट सामने आई है। बताते हैं कब आएगा फिल्म का टीजर

Dhurandhar Teaser

पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह( Ranveer Singh) -अक्षय खन्ना ( Akshayee Khanna) और संजय दत्त( Sanjay Dutt) स्टार मूवी धुरंधर का टीजर रणवीर सिंह के जन्मदिन पर आ सकता है। 6 जुलाई को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा और रणवीर सिंह के फैंस को तोहफा मिलेगा। फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पुरी हो गई है। टीजर के लिए तैयारी भी हो गई है स्पाई यूनिवर्स पर बनी ये मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अजित डोभाल के शासन में हुई घटनाओं को दिखाया जाएगा।

सूत्र ने आगे बताया कि जियो स्टूडियो, आदित्य धर और रणवीर सिंह टीजर के लिए उत्साहित हैं, जिसमें सभी सितारों को शानदार अवतार में दिखाया जाएगा। धुरंधर एक पीरियड जासूसी थ्रिलर है, जो मुख्य रूप से पाकिस्तान में 1970 और 1980 के दशक के दौर पर आधारित है। फिल्म में कुछ वर्तमान तत्व भी हैं, जिन्हें अभी तक गुप्त रखा गया है। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है।

End Of Feed