बॉलीवुड

राशा थडानी ने श्रीलीला को रिप्लेस कर मारी बड़ी बाजी, कार्तिक आर्यन संग इस मूवी में करेगी रोमांस!!

Rasha Thadani Replace Sreeleela in Kartik Aryan Movie: कार्तिक आर्यन-भूमि पेड़नेकर की अपकमिंग मूवी में राशा थडानी नजर आने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने श्रीलीला को रिप्लेस कर दिया है। कार्तिक और राशा की जोड़ी अगर बनती है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर दोनों स्टार्स कैसे लगते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Rasha Thadani Replace Sreeleela in Kartik Aryan Movie: अभिनेत्री राशा थडानी( Rasha Thadani) ने अभी बॉलीवुड में कदम रखा ही है कि वह मेकर्स की चहेती बन गई है। एक्ट्रेस ने आजाद फिल्म में अपने डांस से सबको दीवाना बना दिया था और अब खबर सामने आ रही है कि वह कार्तिक आर्यन संग फिल्म करने वाली है। कार्तिक आर्यन और भूमि पेड़नेकर की फिल्म में राशा थडानी अहम रोल कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो वह एक्ट्रेस श्रीलीला को रिप्लेस कर देंगी।

Rasha Thadani Replace Sreeleela in Kartik Aryan Movie

कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan) इन दिनों श्रीलीला ( Sreeleela) के साथ अनुराग बासु ( Anurag Basu) की रोमांटिक मूवी शूट कर रहे हैं। जिसका फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है। इसके बाद कार्तिक भूमि पेड़नेकर ( Bhumi Pednekar) के साथ पति पत्नी और वो के पार्ट 2( Pati Patni aur Woh 2) पर काम करने वाले हैं। हाल ही में खबर आई है कि इस फिल्म में मेकर्स ने श्रीलीला ( Sreeleela) को भी कास्ट करने का मन बनाया था, लेकिन अब वह कार्तिक आर्यन के साथ कोई फ्रेश एक्ट्रेस की जोड़ी बनाना चाहते हैं जिसके लिए राशा को चुना गया है। पति-पत्नी और वो पार्ट 2 में राशा थडानी श्रीलीला को रिप्लेस कर सकती है। उनकी लोकप्रियता के कारण, अब कथित तौर पर उन्हें कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म पति पत्नी और वो 2 के लिए चुना जा रहा है। वास्तव में, वह मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म में राशा श्रीलीला की जगह ले सकती हैं।

बात करें फिल्म पति-पत्नी और वो की तो यह साल 2019 में आई कार्तिक आर्यन-भूमि पेड़नेकर और अनन्या पांडे की रॉम-कॉम मूवी थी, नेकर्स ने फिल्म का पार्ट 2 बनाने के ऐलान किया था जिसमें अनन्या पांडे की जगह श्रीलीला को कास्ट करने की बात कही थी।

End Of Feed