बॉलीवुड

संदीप रेड्डी वंगा की 'एनिमल' का रश्मिका मंदाना ने किया बचाव, बोलीं 'किसी को फिल्म देखने के लिए...'

Rashmika Mandanna on Animal Movie: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई रणबीर कपूर की 'एनिमल' मूवी को लेकर खूब बातें बनाई गई थीं। इस फिल्म को लेकर हुई आलोचना पर रश्मिका मंदाना ने संदीप रेड्डी वांगा का सपोर्ट करते हुए कहा कि लोगों को फिल्म देखने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था।

FollowGoogleNewsIcon

Rashmika Mandanna on Animal Movie: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' (Animal) का निर्देशन किया था। इस मूवी में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और त्रिप्ती डिमरी सहित कई एक्टर्स अहम रोल में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई 'एनिमल' को लेकर लोगों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं। कईयों ने 'एनिमल' को पसंद किया तो कईयों ने रणबीर कपूर की आलोचना भी की। 'एनिमल' को लेकर हुई आलोचना के बाद अब रश्मिका मंदाना ने संदीप रेड्डी वांगा का सपोर्ट किया है।

Rashmika Mandanna Came in Support of Sandeep Reddy Vanga's 'Animal'

बहुत से लोगों का मानना है कि जब आप बड़े परदे पर कोई फिल्म देखते हैं तो उसका असर निजी जीवन पर पड़ता है। इस बात पर कई बार बहस भी हो चुकी हैं कि सिनेमा से समाज भी प्रभावित होता है। 'एनिमल' मूवी की भी खूब आलोचना हुई। मोजो स्टोरी के दौरान राष्मिक मंदाना ने इन अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'अगर आप उस तरह के इंसान है, जिसे फिल्में प्रभावित करती हैं तो आपके अपनी तरह की फिल्में ही देखनी चाहिए। कोई भी किसी को फिल्में देखने के लिए फाॅर्स नहीं कर रहा है। अगर यह इतनी ही बेकार होती तो बॉक्स ऑफिस पर इसका ब्लॉकबस्टर होना मुमकिन नहीं था।'

रश्मिका मंदाना ने यह भी कहा कि 'एनिमल' को लेकर हुई आलोचना से उनपर कोई असर पड़ा है। फिल्म बनाने के लिए रश्मिका मंदाना ने संदीप रेड्डी वांगा का भी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने इसे सपोर्ट किया और यह वजह है कि फिल्म कमाई करने में सफल रही। लोगों ने इसे पसंद और नापसंद किया, यह उनकी पर्सनल थिंकिंग है। हमने फिल्म बने और लोगों ने इसे देखा।

End Of Feed