Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ-हानिया आमिर की फिल्म को पाकिस्तान-सऊदी अरब में कैसा मिला रिस्पांस? एक्टर ने बताया कितना हुआ कलेक्शन

Sardaar Ji 3
Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म पूरे तरह से विवादों में घिरी हुई है। जिस कारण इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है। बता दें इस फल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर को लीड एक्ट्रेस के रोल में लेने से मेकर्स को विवादों का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को लेकर पाकिस्तान में दर्शकों की प्रतिक्रिया शेयरी की है। एक्टर और सिंगर दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी थिएटर में सरदार जी 3 को लेकर दर्शकों का जोश दिखाई दे रहा है। उन्होंने रील शेयर करते हुए लिखा है-"देश में सबसे बड़ी अल्ट्रा स्क्रीन पर 12 शो। सरदार जी 3 के लिए दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया।

कितनी हुई फिल्म की कमाई
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 ने रिलीज के दो दिनों में दुनिया भर में 11.03 करोड़ की कमाई की है। इसने पहले दिन 4.32 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन इसने दुनिया भर में 6.71 करोड़ की कमाई की। ये आंकड़े पाकिस्तान समेत अलग-अलग क्षेत्रों में फिल्म की रिलीज के हैं। सरदार जी 3 का ट्रेलर एक हफ्ते से भी कम समय पहले रिलीज हुआ था। जब ये ट्रेलर रिलीज हुआ था इस फिल्म को काफी ज्यादा विवादों का सामना करना पड़ा था। बता दें जब से पहलगाम हमला हुआ था, उसके बाद भारत की किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को ना लेने का फैसला लिया गया था, लेकिन सरदार जी 3 के मेकर्स ने जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से महीनों पहले की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited