बॉलीवुड

RECALL: निम्रत कौर ने ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी पाकर अभिषेक बच्चन को बताया था 'भाग्यशाली', कपल की शादी को हुए 18 साल

Nimrat Kaur on Abhishek's Wife Aishwarya: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ियों में से एक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान निम्रत कौर ने ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी पाने के लिए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को 'भाग्यशाली' बताया था।

FollowGoogleNewsIcon

Nimrat Kaur on Abhishek's Wife Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक माना जाता है। इस कपल की शादी को 18 साल पूरे गए हैं। फैन्स अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय को शादी की 18वीं सालगिरह के खास मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बधाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते कुछ महीनों में अभिषेक-ऐश्वर्या की शादीशुदा लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। फैन्स इस कपल की हमेशा तारीफ करते हैं। एक बार अभिषेक बच्चन की को-स्टार रहीं निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने भी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी पत्नी पाने के लिए अभिनेता को 'भाग्यशाली' बताया था।

Nimrat Kaur on Abhishek's Wife Aishwarya

एक पुराने इंटरव्यू में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा था कि ऐश्वर्या ही कभी-कभी उनके लिए खाना आर्डर करती हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं शूट पर होता हूं तो मेरी पत्नी कॉल कर मेरा हालचाल लेती हैं। वो पूछती हैं कि खाना खाया, तो जवाब में नहीं बोलता हूं। वो मुझे खाना खाने के बारे में पूछती हैं तो मैं कहता हूं कि इस समय रूम सर्विस को कॉल नहीं कर सकता हूं। ऐसे में ऐश्वर्या खुद होटल में कॉल कर खाना भेजने के कहती हैं।'

अभिषेक बच्चन की इन बातों को सुनने के बाद निम्रत कौर ने कहा था कि ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी पाना आपके लिए 'भाग्यशाली' है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने फिल्म 'दसवीं' में काम किया था। कुछ महीनों पहले दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि इन खबरों पर निम्रत और अभिषेक ने कभी भी पब्लिक में रिएक्शन नहीं दिया।

End Of Feed