बॉलीवुड

Kareena Kapoor की 'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, पंकज त्रिपाठी की फिल्म से हो सकती है टक्कर

The buckingham murders: करीना कपूर खान इस साल कई बेहतरीन फिल्मों के साथ धमाल करने वाली हैं। करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स के मेकर्स ने आखिरकार इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। द बकिंघम मर्डर्स को हंसल मेहता निर्देशित कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

The buckingham murders: करीना कपूर खान इस साल कई बेहतरीन फिल्मों के साथ धमाल करने वाली हैं। अजय देवगन की रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के अलावा उनके पास हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स भी है। द बकिंघम मर्डर्स का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स के मेकर्स ने आखिरकार इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है।

The Buckingham Murders

वीरे दी वेडिंग और क्रू के बाद करीना कपूर खान और एकता कपूर ने एक मर्डर मिस्ट्री के लिए हाथ मिलाया है। द बकिंघम मर्डर्स को हंसल मेहता निर्देशित कर रहे हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था। बकिंघम मर्डर्स इस साल के अंत में 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि #दबकिंघममर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है।

लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था प्रीमियर

बता दें द बकिंघम मर्डर्स का बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर हुआ था, जिसे खूब तालियां मिली थीं। इसके अलावा मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म को लेकर अलग तरह का एक्साइटमेंट है'। वहीं दूसरे ने लिखा- 'कुछ अच्छा आने वाला है'। तीसरे ने लिखा-यह महिला मेरी पसंदीदा है। चौथे ने लिखा-राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा है। पांचवे ने लिखा-सबसे अच्छी खबर। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस में पंकज त्रिपाठी की अभी तो पार्टी शुरू हुई है से हो सकती है।

End Of Feed