बॉलीवुड

Sikandar: Salman Khan ने पूरा किया प्रतीक बब्बर संग फाइट सीक्वेंस, पूरी हुई पहले शेड्यूल की शूटिंग

Salman Khan Wraps up Sikandar First Schedule: बॉलीवुड एक सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। एक्टर ने अब फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। यह खबर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Salman Khan'S Sikandar Movie First Schedule Wraps up

Salman Khan'S Sikandar Movie First Schedule Wraps up

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Salman Khan Wraps up Sikandar First Schedule: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाना है। अबमिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर की शूटिंग का पहला शेड्यूल आज खत्म होने वाला है। फिल्म का यह शेड्यूल मुंबई में शूट किया गया है, जहां एक्टर ने कुछ फाइटिंग सीन शूट किए हैं। फिल्म की शूटिंग बांद्रा में ताज लैंड्स पर की गई है, सलमान खान स्पेशल एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म की पहला शेड्यूल सफलता से पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Nakhrewaali Release Date: Aanand L Rai की फिल्म वैलेंटाइन डे 2025 पर होगी रिलीज, Ansh Duggal-Pragati Srivastava की जमेगी जोड़ी

एक सोर्स ने पोर्टल को बताया कि सलमान आज अभिनेता प्रतीक बब्बर के साथ चित्रकोट मैदान में एक महत्वपूर्ण एक्शन सीन शूट करने वाले हैं। इसी के साथ ही जानकारी मिली है कि वह एक प्लेन में यह एक्शन सीन शूट करते दिखे हैं। आइए यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

अगले शेड्यूल से पहले सलमान खान ने लिया छोटा ब्रेक

सोमवार को ताज लैंड्स एंड में एक्शन सेट-पीस पूरा करने के बाद टीम डेढ़ महीने का ब्रेक लेने वाली है। इस बीच अब गोरेगांव में एसआरपीएफ ग्राउंड में एक नए सेट को बनाया जाएगा, जहां फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की जाएगी। इस सेट को बनाने में लगभग 45 दिन लगने की उम्मीद है। बॉलीवुड एक सलमान खानभी बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए बेताब हैं, भाईजान के फैंस को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited