बॉलीवुड

17 साल बाद 'हैवान' बनकर लौट रही है सैफ अली खान-अक्षय कुमार की जोड़ी, प्रियदर्शन ने की घोषणा

Akshay Kumar-Saif Ali Khan Movie: सैफ अली खान और अक्षय कुमार की धांसू जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर छाने वाली है। इस जोड़ी को कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर प्रियदर्शन लेकर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म की घोषणा कर दी है। जिसे देखकर फैंस की खुशी दोगुनी हो गई।

FollowGoogleNewsIcon

Akshay Kumar-Saif Ali Khan Movie: फिल्म निर्माता प्रियदर्शन( Priyadarshan) ने कुछ महीने पहले बताया था कि वह अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के साथ काम करने वाले हैं। फैंस को 17 साल बाद यह जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म एक एक्शन-ड्रामा होगी जिसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। अक्षय-सैफ अली खान की फोटो शेयर करते हुए प्रियदर्शन ने बताया कि यह खबर पक्की है और मैं दोनों स्टार्स के साथ फिल्म बना रहा हूं। फैंस इस घोषणा को देखकर खुश हो गए हैं।

Akshay Kumar-Saif Ali Khan Movie Haiwan

हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियदर्शन ने पोस्ट करते हुए लिखा, "लॉर्ड्स में अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के साथ 'हैवान' मेरी अगली फिल्म है।" पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में अक्षय बेज ब्लेज़र और सफ़ेद शर्ट पहने, चश्मा लगाए, सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, सैफ नीली शर्ट और स्प्रिंग एविएटर में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। दोनों हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है और इस पोस्ट पर जमकर कॉमेंट आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और कथित तौर पर यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बताते चले कि अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और सैफ अली खान( Saif Ali Khan) की जोड़ी 90 के दशक में काफी पॉपुलर थी। दोनों ने साथ में टशन, कमबख्त इश्क , मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और ये दिल्लगी जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की ये जोड़ी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है जिसे देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

End Of Feed