बॉलीवुड

Sikandar: Salman Khan ने पूरा किया प्रतीक बब्बर संग फाइट सीक्वेंस, पूरी हुई पहले शेड्यूल की शूटिंग

Salman Khan Wraps up Sikandar First Schedule: बॉलीवुड एक सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। एक्टर ने अब फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। यह खबर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan Wraps up Sikandar First Schedule: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाना है। अबमिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर की शूटिंग का पहला शेड्यूल आज खत्म होने वाला है। फिल्म का यह शेड्यूल मुंबई में शूट किया गया है, जहां एक्टर ने कुछ फाइटिंग सीन शूट किए हैं। फिल्म की शूटिंग बांद्रा में ताज लैंड्स पर की गई है, सलमान खान स्पेशल एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म की पहला शेड्यूल सफलता से पूरा कर लिया गया है।

Salman Khan'S Sikandar Movie First Schedule Wraps up

एक सोर्स ने पोर्टल को बताया कि सलमान आज अभिनेता प्रतीक बब्बर के साथ चित्रकोट मैदान में एक महत्वपूर्ण एक्शन सीन शूट करने वाले हैं। इसी के साथ ही जानकारी मिली है कि वह एक प्लेन में यह एक्शन सीन शूट करते दिखे हैं। आइए यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed