बॉलीवुड

Salman Khan Blackbuck Case: बिश्नोई समाज हुआ सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार, कहा, 'वो बस माफी मांग लें..'

Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई के बीच दुश्मनी बीते काफी समय से चर्चा का मुख्य बिंदू बना हुआ है। इस बीच काले हिरण की हत्या के मामले में अब बिश्नोई समाज, सलमान खान को माफ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अगर एक्टर माफी मांगते हैं तो।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई के बीच दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व बॉलीवुड स्टार और सलमान खान की EX सोमी अली ने हाल ही में बिशोई समुदाय से माफी मांगी है, 1998 के काले हिरण शिकार मामले में स्टार अभिनेता को माफ करने की गुजारिश भी की है। जिसके बाद अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष, देवेन्द्र बुदिया ने सोमवार को कहा कि अगर सलमान खान व्यक्तिगत माफी मांगते हैं तो समुदाय इस मामले पर विचार करेगा। बीते काफी समय से सलमान खान का काले हिरण के शिकार का मामला चर्चा का मुख्य बिंदू बना हुआ है।

Salman Khan Blackbuck Case

इस बीच काले हिरण की हत्या के मामले में अब बिश्नोई समाज, सलमान खान को माफ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अगर एक्टर माफी मांगते हैं तो। कुछ समय पहले ही सलमान खान के घर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदार भी बिश्वोई समाज ने ही ली थी।

End Of Feed