बॉलीवुड

अली अब्बास जफर-कबीर खान को साइडलाइन कर Salman Khan ने Apoorva Lakhia संग मिलाया हाथ, अब मचेगा तहलका

Salman Khan's Next With Apoorva Lakhia: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अब 'सिकंदर' के फ्लॉप होने के बाद ऐसी मूवी की तलाश में हैं, जो उन्हें एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का किंग बना दे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने अब अपूर्व लाखिया संग एक धांसू मूवी के लिए हाथ मिलाया है।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan's Next With Apoorva Lakhia: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को इस साल ईद पर रिलीज हुई मूवी 'सिकंदर' (Sikandar) में देखा गया था। लगभग 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस मूवी का निर्देशन साउथ के बड़े डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने किया था। 'सिकंदर' के खराब बॉक्स ऑफिस को देखने के बाद सलमान खान इन दिनों सतर्क होने अपने अगले प्रोजेक्ट को चुन रहे हैं। खबरें वायरल हो रही हैं कि अपूर्व लाखिया की नई मूवी करने के लिए सलमान खान ने कमर कस ली है।

Salman Khan picks Apoorva Lakhia's next over Ali Abbas Zafar and Kabir Khan

अपूर्व लाखिया संग होगी सलमान खान की नेक्स्ट

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के मुताबिक सलमान खान ने अब अपूर्व लाखिया की नई फिल्म के लिए हां कर दी है। यह मूवी इसी साल जुलाई में फ्लोर पर जाएगी। पोर्टल के मुताबिक सलमान खान इस मूवी के लिए लदाख में शूटिंग करेंगे। उन्होंने फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। फिल्म में उन्हें लीन बॉडी में देखा जाएगा। लदाख में लगभग 20 दिन का शेड्यूल होगा। इसके बाद मुंबई में फिल्म को 50 दिनों तक फिल्माया जाएगा। सुनने में यह भी रहा है कि मेकर्स इस मूवी को अगले साल ईद पर रिलीज कर सकते हैं।

अली अब्बास जफर और वाईआरएफ ने सलमान खान को एक फिल्म ऑफर की लेकिन उन्होंने अभी तक हां नहीं की है। वहीं दूसरी ओर कबीर खान भी जल्द ही सलमान खान के साथ काम कर सकते हैं। फिल्म को लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं हुआ है। अपूर्व लाखिया की यह फिल्म इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 पर आधारित है। 2026 की गर्मियों में इसे मूवी को रिलीज कर दिया जाएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के इस समय 'बजरंगी भाईजान 2' भी है।

End Of Feed