बॉलीवुड

जन्मदिन पर Salman Khan ने मां पर लुटाया प्यार, मदर इंडिया बोलकर इस अंदाज में किया विश

Salman Khan share cute video of Mother: सलमान खान की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं और सलमा खान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बॉबी देओल से लेकर वरुण धवन स्टार तक ने सलमान खान की मां को जन्मदिन की बधाई दी है। आइए आपको दिखाते हैं ये खास वीडियो

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan share cute video of Mother: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान( Salman Khan) पूरे हिंदुस्तान के चहेते हैं, वह अपने परिवार पर जी भरकर प्यार लुटाते हैं। एक्टर ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जब वह अपने मम्मी-पापा या भाई-बहन को स्पेशल फ़ील न कराए। अब सलमान खान ने अपनी मां पर जन्मदिन के मौके पर प्यार बरसाया है। एक्टर ने मां सलमा खान की डांस करते हुए प्यारी सी वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। यह पोस्ट उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। आइए आपको दिखाते हैं ये खास वीडियो

सलमान ने मां के जन्मदिन पर शेयर की वीडियो

सलमान खान( Salman Khan) ने कल रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां सलमा खान( Salma Khan) और भाई सोहेल खान( Sohail Khan) की डांस करते हुए वीडियो शेयर की है। यह वीडियो किसी पार्टी की नजर आ रही है जिसमें सलमा खान बेटे सोहेल के साथ डांस कर रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है ' हैप्पी बर्थडे मम्मी......मदर इंडिया' पोस्ट पर अपने दोनों भाइयों अरबाज़ खान( Arbaaz Khan) , सोहेल खान ( Sohail Khan) और बहन अर्पिता खान ( Arpita Khan) को टैग किया है। सलमान खान की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं और सलमा खान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बॉबी देओल से लेकर वरुण धवन स्टार तक ने सलमान खान की मां को जन्मदिन की बधाई दी है।

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों बिग बॉस 18 ( Bigg Boss 18) को होस्ट कर रहे हैं। इसी के साथ वह अपनी फिल्म सिकंदर( Sikandar) की शूटिंग पर जोरों से ध्यान दे रहे हैं। साजिद नाड़ियावला फिल्म का निर्माण कर रहे हैं और इसे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आएगी।

End Of Feed