बॉलीवुड

'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप...' शाहरुख खान के डायलॉग को समीर वानखेड़े ने बताया 'चीप', बोले 'मैं खुद को इतना नीचे नहीं गिरा...'

Sameer Wankhede on SRK's Jawan Dialogue: पूर्व जोनल एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जवान (Jawan) डायलॉग "बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर" को चीप बताते हुए कहा है कि वो किसी का नाम लेकर पब्लिसिटी नहीं देना चाहते हैं। समीर वानखेड़े साल 2021 उस सर्च टीम का हिस्सा थे, जिसने आर्यन खान मामले की जांच की थी।

FollowGoogleNewsIcon

Sameer Wankhede on SRK's Jawan Dialogue: नार्कोटिक्स सेंट्रल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के फेमस डायलॉग "बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर" पर रिएक्ट करते हुए उसे "चीप" बताया है। समीर वानखेड़े साल 2021 की उस सर्च टीम का हिस्सा थे, जिसने आर्यन खान पर शिकंजा कसा था। आर्यन खान मामले की वजह से ही समीर वानखेड़े खबरों में छा गए थे। जब आर्यन मामले से निकल गए तब शाहरुख खान ने जवान जैसी फिल्म की और उसमें "बेटे को हाथ..." डायलॉग बोला, जिसे लोगों ने समीर वानखेड़े पर निशाना समझा। समीर वानखेड़े ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पूरे मसले पर बात की है।

Sameer Wankhede on SRK's Jawan Dialogue

समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede Interview) ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो किसी का भी नाम लेकर उसे फालतू की पब्लिसिटी नहीं देना चाहते हैं और जहां तक बात रही लीक हुई चैट्स की तो वो कोर्ट में हैं, जिस कारण वो उन पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। समीर वानखेड़े के अनुसार, 'देखिए मैं किसी का नाम ले कर किसी को फेमस नहीं करना चाहता हूं। जो चैट्स लीक हुई थीं, वो माननीय हाई कोर्ट के सामने हैं तो मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं देना चाहूंगा।'

समीर वानखेड़े ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए शाहरुख खान के डायलॉग पर भी जुबान खोली और कहा, 'और जो डायलॉग है वो आपने कहा है... मैं मूवीज देखता नहीं हूं, ज्यादा मूवीज देखने का शौक नहीं है मुझे तो ये जो शब्द हैं बाप... बेटे ये बहुत ही चीप और थर्ड क्लास शब्द लगते हैं मुझे। हमारी भारतीय संस्कृति में ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं करते हैं। ये तो रोड साइड डायलॉग हैं और मैं खुद को इतना नहीं गिराना चाहता हूं कि मैं रोड साइड डायलॉग्स का जवाब दूं।'

End Of Feed