बॉलीवुड

रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच का इंटेंस सीन शूट करेंगे संजय लीला भंसाली, ऑनस्क्रीन दिखेगी तगड़ी भिड़ंत

Ranbir Kapoor-Vicky Kaushal's Love & War: रणबीर कपूर, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा 'लव एंड वॉर' की शूटिंग काफी समय से संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) कर रहे हैं। अब डायरेक्टर ने रणबीर और विक्की के बीच इंटेंस सीन शूट करने की प्लानिंग कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon

Ranbir Kapoor-Vicky Kaushal's Love & War: संजय लीला भंसाली लंबे समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'लव एंड वॉर' का निर्देशन कर रहे हैं। इस मूवी में संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट किया है। बताया जा रहा है कि यह मूवी लव ट्रायंगल पर बेस्ड होने वाली है। इस मूवी को शूट करने के लिए संजय लीला भंसाली ने मुंबई में भव्य सेट का भी निर्माण किया था। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल के बीच इंटेंस फेस-ऑफ सीन शूट करने का निर्णय लिया है।

Pics Credit: Instagram

रणबीर-विक्की के बीच फिल्माया जाएगा धांसू सीन

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है कि रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच धांसू फेस-ऑफ सीन को शूट करने का समय आ गया है। कहा जा रहा है कि इंडियन सिनेमा में फिल्माया गया अब तक सबसे सीक्वेंस साबित हो सकता है। इस सीन को शूट करने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह फिल्म बड़े स्तर पर फिल्माया जाएगा। इस खबर ने फिल्म की देखने की बेताबी फैन्स के अंदर और बढ़ा दी है।

'लव एंड वॉर' में पहली बार रणबीर सिंह, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी ऑनस्क्रीन नजर आएंगी। इससे पहले रणबीर कपूर और विक्की कौशल फिल्म 'संजू' में काम कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म 'राजी' में आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आए थे। बताया जा रहा है कि 'लव एंड वॉर' को मेकर्स ने रिलीज करने के लिए साल 2026 में 20 मार्च का दिन चुना है।

End Of Feed