दिव्या भारती की अधूरी फिल्म 'लाडला' की शूटिंग के वक्त श्रीदेवी संग हुई ऐसी घटना, डर से करने लगी मंत्रों का जाप

image source-google
Laadla Shooting Incident: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है कब कौन इस दुनिया से चला जाए ये किसी को नहीं पता। कोई सोच भी नहीं सकता था कि महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती सबको हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर दुनिया से चली जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या भारती की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। दिव्या के चाहने वाले तो इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। उनके लिए ये मानना काफी मुश्किल था कि जो एक्ट्रेस दिन ब दिन नई ऊंचाइयां छू रही थी वो अचानक से दुनिया से रुखसत हो गई। बता दें कि जिस समय दिव्या की मौत हुई थी उस वक्त उनके पास कई फिल्में थी, जिसपर वो काम कर रही थी। फिल्म लाडला को तो उन्होंने लगभग पूरा ही कर लिया था। हालांकि दिव्या की मौत के बाद ये मूवी श्रीदेवी की झोली में गिर गई। जब श्रीदेवी इस मूवी की शूटिंग कर रही थी तब उनके साथ ऐसा हादसा हुआ था कि वो खौफ में आ गई थी।
लाडला के सेट पर हुआ था हादसा
फिल्म लाडला के मेकर्स ने श्रीदेवी को चुन लिया क्योंकि दिव्या भारती और उनमें काफी समानताएं थी। लाडला की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई और श्रीदेवी ने अपने आपको रोल के लिए तैयार कर लिया। हालांकि लाडला के सेट पर कुछ ऐसा हो गया जिससे सभी की रातों की नींद उड़ गई। दरअसल, जिस डायलॉग को बोलते हुए दिव्या भारती लड़खड़ाई थी, उसी डायलॉग को बोलते हुए श्रीदेवी की भी जुबान अटक हई थी। ये सब देख सेट पर मौजूद सभी लोग डर गए थे। माहौल इतना खौफनाक हो गया था कि कई लोगों ने गायत्री मंत्र का जाप करना शुरू कर दिया था। क्रू मेंबर्स को ऐसा लगने लगा था कि दिव्या भारती की आत्मा सेट पर भटक रही है। वहीं फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस रवीना टंडन इस घटना से भावुक हो गई थी।
रवीना टंडन ने कही थी ये बात
फिल्म लाडला की दूसरी एक्ट्रेस रवीना टंडन को दिव्या भारती की मौत से तगड़ा झटका लगा था और श्रीदेवी का उसी डायलॉग पर अटकना तो रवीना के लिए बेहद दिल तोड़ देने वाली बात थी। इस बारे में रवीना टंडन ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, 'औरंगाबाद में मैं और शक्ति कपूर फिल्म लाडला के लिए एक सीन शूट कर रहे थे। उस समय दिव्या भारती एक ही डायलॉग पर कई बार अटक रही थी। जब श्रीदेवी भी उसी डायलॉग पर फंसने लगी तो हम सब डर गए थे।'
कब रिलीज हुई थी फिल्म लाडला
बताते चलें कि फिल्म लाडला साल 1994 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस मूवी में अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया था। हालांकि लोग दिव्या भारती को मिस कर रहे थे। लोगों का ये मानना है कि फिल्म में दिव्या भारती होती तो और भी ज्यादा मजा आता। ऐसा कहना गलत नहीं है कि अगर दिव्या भारती आज जिंदा होती तो अबतक वो सुपरस्टार बन जाती।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited