बॉलीवुड

सारा अली खान की पहलगाम आतंकी हमले पर की गई पोस्ट को देख भड़के लोग, कहा- 'थोड़ा सीरियस...'

Sara Ali Khan Troll: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर पोस्ट करने पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। सारा अली खान की इस गलती पर लोग काफी भड़क गए हैं। तो चलिए जानते हैं सारा अली खान ने क्या गलती की है।

FollowGoogleNewsIcon

Sara Ali Khan Troll: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक दुख जता रहे हैं। अभी हाल ही में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक ने इसको लेकर पोस्ट किया था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है। इसको लेकर सारा अली खान ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट की वजह से सारा अली खान ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं। तो चलिए जानते हैं सारा अली खान ने क्या पोस्ट किया है।

Sara Ali Khan Troll

तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुईं सारा अली खान

पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए बॉलीवुड स्टार्स पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में सारा अली खान ने भी अपने इंस्टग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कश्मीर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा कि ये हमला उनके लिए सदमा देने वाला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर, जो उनके लिए जन्नत जैसा था, अब खून से सना है। वो वहां की शांति और खूबसूरती को याद कर रही हैं। सारा अली खान की इस पोस्ट को देख लोग भड़क गए। लोगों ने कहा कि 'ये कोई छुट्टी की तस्वीर शेयर करने का मौका है।' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'आप थोड़ा ऐसी कंडीशन में भी सीरियस हो सकती तो चुप रहना ही बेहतर है।'

Sara Ali Khan Post

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा अली खान

सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘मेट्रो इन डिनो (Metro In Dino)’ में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वो अनुराग बसु (Anurag Basu) की एक और रोमांटिक फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ काम कर सकती हैं।

End Of Feed