बॉलीवुड

Sara Ali Khan ने किया Sushant Singh Rajput को याद, 'केदारनाथ' के सेट शेयर की अनदेखी तस्वीर

Sara Ali Khan Share Photo With Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज यानी 14 जून के दिन 4 साल हो गए हैं। अभिनेता को याद करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक अनदेखी फोटो साझा की है। दोनों ने फिल्म 'केदारनाथ' में काम किया था।

FollowGoogleNewsIcon

Sara Ali Khan Share Photo With Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 14 जून 2024 को सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी है। ऐसे में फैन्स और बॉलीवुड के कई सेलेब्स सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी दिवंगत अभिनेता को याद किया है। सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर एक अनदेखी फोटो शेयर की है। इस फोटो को देख सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इमोशनल हो गए हैं।

Sara Ali Khan

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'केदारनाथ' के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत संग एक अनदेखी तस्वीर साझा की। यह फोटो फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिग के दौरान क्लिक की गई थी। फोटो में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत को एक छोटे से मंदिर के सामने पूजा करते हुए देखा जा सकता है। यह इंटरनेट पर वायरल होना शुरू हो गई है।

बताते चलें 'केदारनाथ' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने एक मुस्लिम लड़के मंसूर का किरदार निभाया था। सारा अली खान ने इसी फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है।

End Of Feed