बॉलीवुड

सारा अली खान ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ किए गुरुद्वारे में दर्शन, देर रात छिपते-छिपाते दोनों ने लगाई अरदास

Sara Ali Khan with Rumoured Boyfriend : अभिनेत्री सारा अली खान को कल रात गुरुद्वारे के बाहर स्पॉट किया गया। जहां पर वह किसी खास इंसान के साथ आई थी। दोनों को साथ में देखकर इनकी डेटिंग की बातों ने जोर पकड़ लिया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sara Ali Khan with Rumoured Boyfriend: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान( Sara Ali Khan) हाल ही में फिल्म मेट्रो इन दिनों ( Metro In Dino) में नजर आई थी। फिल्म में एक्ट्रेस के काम को खूब सरहाना भी मिली थी। वैसे तो सारा अली खान अपने काम पर ज्यादा ध्यान देती है लेकिन जब भी वह किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर जाती है तो स्पॉट हो ही जाती है। कल देर रात उन्हें एक गुरुद्वारे के बाहर स्पॉट किया गया। जहां पर अकेली नहीं थी। उनके साथ रुमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा भी नजर आ रहे थे। दोनों को साथ में गाड़ी के अंदर बैठे देखा गया।

Image Source: Pallav Paliwal Instagram

बॉलीवुड के पैपराजी पल्लव पालीवाल के शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में, सारा अली खान को गुरुद्वारा दर्शन के बाद उनकी कार तक ले जाते हुए देखा जा सकता है। उनके ठीक बाद, उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा( Arjun Prtab Bajwa) भी कार में अभिनेत्री के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं और इससे उनके डेटिंग की अफवाहों को एक बार फिर हवा मिल गई है। दोनों को साथ में देखकर अब यही बात सामने आ रही है कि इनके बीच जरूर कुछ चल रहा है। दोनों को बेहद कैजुअल लुक में देखा गया। सारा ने जहां व्हाइट कुर्ता पहना हुआ था वहीं अर्जुन भी एकदम सिम्पल लुक में नजर आ रहे थे। गुरुद्वारे से निकलकर दोनों अपनी गाड़ी में बैठे और चल दिए।

बताते चले कि इससे पहले, सारा और अर्जुन की केदारनाथ में आशीर्वाद लेते हुए एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरीं। सारा और अर्जुन दोनों ने केदारनाथ से अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर कीं जिसमें दोनों को स्पॉट किया गया था। इसके बाद स्टार की डेटिंग की खबरों ने हवा पकड़ी थी। वहीं एक बार फिर से दोनों को साथ में पूजा-पाठ करते हुए देखना फैंस को उत्साहित कर रहा है।

End Of Feed