बॉलीवुड

SCOOP: 'वॉर 2' और 'अल्फा' के बाद YRF ने मिलाया जॉन अब्राहम संग हाथ, बनेगा Jim का स्पिन-ऑफ

Jim spin-off with John Abraham: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) को लेकर अब वाईआरएफ ने शाहरुख खान की 'पठान' में निभाए गए 'जिम' के किरदार को लेकर एक स्पिन-ऑफ बनाने की प्लानिंग की है। इस मूवी में जॉन अब्राहम को जिम का रोल निभाते हुए देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।
Jim spin-off with John Abraham

Jim spin-off with John Abraham

Jim spin-off with John Abraham: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। जॉन अब्राहम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब आदित्य चोपड़ा ने एक बार फिर अभिनेता संग हाथ मिलाने का मन बनाया है। जॉन अब्राहम वाईआरएफ के साथ 'धूम' और 'पठान' जैसी फिल्मों में कम कर चुके हैं। इन दिनों वाईआरएफ एक अलग ही स्पाई यूनिवर्स क्रिएट करने में लगा हुआ है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ 'जिम स्पिन-ऑफ' बनाने का फैसला किया है।

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के मुताबिक वाईआरएफ इस समय अपने स्पाई यूनिवर्स को एक्सटेंड करने का कोई मौका साथ से जाने नहीं देता है। मेकर्स ने अब शाहरुख खान की 'पठान' से जॉन अब्राहम के आइकॉनिक किरदार 'जिम' का स्पिन-ऑफ बनाने का निर्णय लिया है। आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन के पास जिम स्पिन-ऑफ को बनाने के लिए एक सॉलिड स्टोरी भी है। बनाई जाने फिल्म में दिखाया जाएगा कि आखिरी कैसे जिम का किरदार नेगेटिव बनता है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम को जिम के रोल में देखना फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होने वाला है।

अगर चीजें सही रहती तो इस मूवी को 2026 में शुरू कर 2027 में रिलीज कर दिया जाएगा। जिम स्पिन-ऑफ शाहरुख खान की 'पठान' का प्रीक्वल होगा। इस मूवी में वाईआरएफ की सभी स्पाई यूनिवर्स के किरदारों का कैमियो हो सकता है। जिम इस मूवी में इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसीज के बेस्ट एजेंट के रोल में दिखाई देगा। जॉन अब्राहम इस समय राकेश मारिया बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited