बॉलीवुड

SCOOP: 'वॉर 2' और 'अल्फा' के बाद YRF ने मिलाया जॉन अब्राहम संग हाथ, बनेगा Jim का स्पिन-ऑफ

Jim spin-off with John Abraham: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) को लेकर अब वाईआरएफ ने शाहरुख खान की 'पठान' में निभाए गए 'जिम' के किरदार को लेकर एक स्पिन-ऑफ बनाने की प्लानिंग की है। इस मूवी में जॉन अब्राहम को जिम का रोल निभाते हुए देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Jim spin-off with John Abraham: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। जॉन अब्राहम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब आदित्य चोपड़ा ने एक बार फिर अभिनेता संग हाथ मिलाने का मन बनाया है। जॉन अब्राहम वाईआरएफ के साथ 'धूम' और 'पठान' जैसी फिल्मों में कम कर चुके हैं। इन दिनों वाईआरएफ एक अलग ही स्पाई यूनिवर्स क्रिएट करने में लगा हुआ है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ 'जिम स्पिन-ऑफ' बनाने का फैसला किया है।

Jim spin-off with John Abraham

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के मुताबिक वाईआरएफ इस समय अपने स्पाई यूनिवर्स को एक्सटेंड करने का कोई मौका साथ से जाने नहीं देता है। मेकर्स ने अब शाहरुख खान की 'पठान' से जॉन अब्राहम के आइकॉनिक किरदार 'जिम' का स्पिन-ऑफ बनाने का निर्णय लिया है। आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन के पास जिम स्पिन-ऑफ को बनाने के लिए एक सॉलिड स्टोरी भी है। बनाई जाने फिल्म में दिखाया जाएगा कि आखिरी कैसे जिम का किरदार नेगेटिव बनता है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम को जिम के रोल में देखना फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होने वाला है।

अगर चीजें सही रहती तो इस मूवी को 2026 में शुरू कर 2027 में रिलीज कर दिया जाएगा। जिम स्पिन-ऑफ शाहरुख खान की 'पठान' का प्रीक्वल होगा। इस मूवी में वाईआरएफ की सभी स्पाई यूनिवर्स के किरदारों का कैमियो हो सकता है। जिम इस मूवी में इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसीज के बेस्ट एजेंट के रोल में दिखाई देगा। जॉन अब्राहम इस समय राकेश मारिया बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं।

End Of Feed