बॉलीवुड

Tiger Vs Pathaan: Shah Rukh Khan-Salman Khan ने भिड़ने के लिए कसी कमर, इस दिन शुरू होगी शूटिंग

Tiger Vs Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बार कैमियो रोल में नहीं बल्कि पूरी फिल्म में दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है। इस बीच अब दोनों की फिल्म टाइगर बनाम पठान की शूटिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • जनवरी 2024 में शुरू होगी पठान बनाम टाइगर की शूटिंग।
  • बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे शाहरुख और सलमान।
  • टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो दिखेगा।

Tiger Vs Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस साल दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पहले ईद के मौके पर 'किसी का भाई किसी की जान' और फिर नवंबर 2023 में स्पाईयूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते दिखेंगे। इसके साथ ही शाहरुख खान भी अब पठान की सफलता के बाद फिल्म 'जवान' के एक साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर दमदार वापसी करते नजर आएंगे। फिल्म पठान में सलमान खान के कैमियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। फैंस को सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी पसंद आई थी। जिसके साथ ही खबर सामने आई थी कि फिल्म टाइगर 3 में भी दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि अब शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

tiger vs pathaan shooting

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बार कैमियो रोल में नहीं बल्कि पूरी फिल्म में दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है। इस बीच अब दोनों की फिल्म टाइगर बनाम पठान की शूटिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है। आइए एक बार इसपर नजर डालते हैं।

कब शुरू होगी टाइगर बनाम पठान की शूटिंग?

यश राज फिल्म के बैनर द्वारा बनाई जा रही एक और स्पाईयूनिवर्स की फिल्म टाइगर बनाम पठान की शूटिंग अगले साल जनवरी 2024 में शुरू होने वाली है। फिल्म वॉर में ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। जिसके साथ ही अब सलमान-शाहरुख के फैंस भी दोनों को एक साथ एक्शन सीन करते देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

End Of Feed