बॉलीवुड

Tiger 3 से शाहरुख खान का कैमियो सीन हुआ लीक, Salman Khan को मुसीबत से बचाएंगे किंग खान

Shah Rukh Khan Cameo in Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) अब सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में कैमियो करते नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान का यह कैमियो सीन लीक हो गया है। फिल्म में शाहरुख खान, भाईजान को बचाते नजर आने वाले हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • टाइगर 3 से शाहरुख खान कैमियो सीन हुआ लीक।
  • सलमान खान को बचाएंगे शाहरुख खान।
  • टाइगर 3 इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।

Shah Rukh Khan Cameo in Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी सुपरहिट फिल्म पठान (Pathaan) की सफलता के बाद अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में भी एक दमदार कैमियो करते नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान का कैमियो काफी सुर्खियों में रहा था। बड़े पर्दे पर सलमान-शाहरुख की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। दोनों को एक साथ एक्शन करते देख सिनेमाघर फैंस की सीटियों से गूंज उठा था। अब सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार एक साथ नजर आने वाले हैं। इस बीच खबर सामने आ रही हैं कि फिल्म टाइगर 3 से शाहरुख खान के कैमियो सीन लीक हो गया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Shah rukh Khan cameo in tiger 3

सलमान खान के मसीहा बनेंगे शाहरुख?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो सीन काफी हद तक फिल्म पठान में सलमान खान के कैमियो सीन की तरह ही रहने वाला है। जैसा कि पठान के आखिरी सीन में शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे से वादा किया था कि जल्द ही फिर मुलाकात होगी। अब फिल्म टाइगर 3 में जब भाईजान को किंग खान की जरूरत होगी, तो शाहरुख खान उनका मसीहा बनकर पहुंच जाएंगे। इस बात की पुष्टि तो नहीं की गई है, हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान, सलमान खान को जेल से भगाने में मदद करते हुए दिखाई देंगे।

फैंस को बेसब्री से इंतजार

शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस बड़ी बेसब्री से टाइगर 3 का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज किया जाना है। सलमान खान के साथ ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी फिल्म में अपने ग्लैमर का तड़का लगती नजर आने वाली हैं। वहीं अगर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह ‘डंकी’ और ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed