बॉलीवुड

कुक दिलीप के लिए फराह खान से भिड़ गए शाहरुख खान, बोले 'तुझे माफी मांगनी चाहिए कि 30 सालों में...'

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका कुक दिलीप डांस करता दिखाई दे रहा है। कुक दिलीप का ये डांसिंग वीडियो शाहरुख खान और फराह खान की अनबन की वजह बन गया है और किंग खान ने फराह खान को ताना मार दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

फराह खान ने सालों की मेहनत के दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई है। आज के वक्त में उनके करोड़ों फैन्स हैं, जो उनकी फिल्मों को और उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए सॉन्ग को पसंद करते हैं लेकिन फराह खान की लोकप्रियता पर इन दिनों उनका एक करीबी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। फराह खान को पसंद करने वाले लोगों से ज्यादा तादाद आजकल उनके कुल दिलीप की है, जो उनके घर पर खाना बनाते हैं। फराह खान पिछले कुछ दिनों से दिलीप के साथ कॉमेडी वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। अब तो दिलीप के फैंस की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है और दिलीप के चक्कर में किंग खान की फराह खान से अनबन भी हो गई है।

Image Source: Farah Khan Insta

असल में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलीप किंग खान के बेटे आर्यन खान की अपकमिंग शो के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। फराह खान दिलीप का डांस देखने के बाद उन्हें पागल कहती हैं लेकिन किंग खान को जब ये वीडियो मिलता है तो वो दिलीप की दिल खोलकर तरीफ करते हैं और फराह को ताना मार देते हैं।

किंग खान फराह खान से पूछते हैं कि उन्होंने पिछले 30 सालों में ऐसा मस्त डांस स्टेप क्यों नहीं बनाया? किंग खान ने वीडियो के नीचे कमेंट में लिखा है, "फराह तुम मुझसे माफी मांग सकती हो क्योंकि पिछले 30 सालों में तुमने मुझे ऐसा डांस स्टेप नहीं सिखाया है। दिलीप कितना अच्छा डांस कर रहा है। लेकिन कोई बात नहीं मैं तुमसे फिर भी प्यार करता हूं।" किंग खान ही नहीं बल्कि करण जौहर भी दिलीप के डांस स्टेप्स के फैन बन गए हैं। करण जौहर ने दिलीप की तारीफ करते हुए लिखा है, "मैं दिलीप के डांस मूव्स का फैन हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि दिलीप के साथ एक डांस कम्प्टीशन करना पड़ेगा।"

End Of Feed