सुनीता आहूजा ने अभिषेक व्यास के सामने बताया रिश्तों का सच, कहा- 'मैं केवल गोविंदा की वाइफ नहीं हूं ...

Image Source: Instagram
Sunita Ahuja Reply on Divorce Rumours: सुनीता आहूजा ( Sunita Ahuja) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। कुछ समय से यह खबर आग की तरह फैल रही है कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं। हालांकि खुद सुनीता आहूजा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने रिश्ते का सच बताया है। यही नहीं उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि कैसे वह गोविंदा के बुरे और अच्छे समय में उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रही हैं।
अफवाह हैं तलाक की खबरें
अभिषेक व्यास के साथ 'द पॉवरफूल ह्यूमन' पॉडकास्ट में सुनीता ने साफ कहा कि गोविंदा( Govinda) और उनके तलाक की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। इन बातों से परिवार जरूर प्रभावित होता है, लेकिन उन्होंने हमेशा शांति और गरिमा के साथ जवाब दिया। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब गोविंदा स्टार नहीं थे। कई दशकों से सुनीता को अक्सर सिर्फ “गोविंदा की पत्नी” के रूप में ही देखा गया है। लेकिन इस बातचीत में उन्होंने अपनी पहचान खुद अपने शब्दों में सामने रखी।
मुश्किल दौर में दिया गोविंदा का साथ
उस दौर की मुश्किलें और छोटे-छोटे किस्से बताते हुए उन्होंने दिखाया कि कैसे वह सिर्फ पत्नी ही नहीं, बल्कि उनके साथी और मार्गदर्शक भी रहीं। सुनीता ने कहा कि गोविंदा का परिवार कई बार उनके फैसलों को प्रभावित करता था। बच्चों की परवरिश पर उन्होंने बताया कि भले ही वे “स्टार किड्स” हैं, लेकिन उन्हें हमेशा साधारण और आत्मनिर्भर बनने की सीख दी गई।
सुनीता ने गोविंदा के करियर से जुड़ी चुनौतियों पर भी बात की। उन्होंने माना कि गोविंदा की पुरानी टीम (राइटर, म्यूज़िशियन, सेक्रेटरी, वकील) ने उन्हें आगे बढ़ाने के बजाय पुराने ढर्रे पर ही रोके रखा। आज जब इंडस्ट्री बदल चुकी है और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स हावी हैं, तब भी गोविंदा का काम करने का तरीका 90 के दशक में ही अटका हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited