बॉलीवुड

शिल्पा शेट्टी के पति ने ठगी के मामले पर दिया पहला बयान, राज कुंद्रा ने कहा- 'हमने कोई गलती नहीं...'

Raj Kundra on Cheating Case: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और एक्टर राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों काफी विवादों में बने हुए हैं। इन सब के बीच राज कुंद्रा ने 60 करोड़ की ठगी के केस पर पहला बयान दिया है। राज कुंद्रा का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Raj Kundra on Cheating Case: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि एक बड़े चीटिंग केस की वजह से खबरों में हैं। मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ 60 करोड़ रुपये के फ्रॉड का केस दर्ज किया है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी (Deepak Kothari) ने शिकायत की है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उन्हें ठगा है। इस खबर के सामने आने के बाद से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा विवादों में हैं। इसी बीच अब राज कुंद्रा ने इस केस पर अपना रिएक्शन दिया है।

Image Source: IMDb

राज कुंद्रा ने केस पर कही ये बात

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इसी वजह कुछ और नहीं उनके पति राज कुंद्रा का एक बयान है, जो खूब वायरल हो रहा है। राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की ठगी वाले मामले में चुप्पी तोड़ी है। राज कुंद्रा ने India Today से बातचीत के दौरान कहा कि 'राज ने कहा कि 'बस इंतजार करो और देखो क्योंकि यही जिंदगी है। हमने इस बारे में कुछ नहीं बोला, क्योंकि हम जानते हैं कि हमने कोई गलती नहीं की। सच तो आखिर में सामने आएगा ही। हमने जिंदगी में कभी कुछ गलत नहीं किया और न कभी करेंगे।' इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

विवादों में रहा है राज कुंद्रा का नाम

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पहले का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है। 2021 में पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा जेल भी गए थे, लेकिन कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी है। राज कुंद्रा के बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed