बॉलीवुड

कैमरे के सामने रशियन पति संग रोमांटिक हुईं श्रिया सरन, दोनों का LIPLOCK देख फैंस ने कहा-'लगता है फेवरेट पोज है...'

एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने हॉट अंदाज को लेकर जानी जाती हैं। हाल ही में श्रिया सरन ब्लैक बैकलेस टाइट लॉन्ग गाउन पहने अपने रशियन पति के साथ नजर आईं। हालही में एक इवेंट में शामिल हुई हसीना को सरेआम अपने पति को लिपलॉक करते हुए देखा गया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे है।

FollowGoogleNewsIcon

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने बुधवार को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में द फैंटम ऑफ द ओपेरा का भव्य उद्घाटन किया। इस दौरान कई फिल्मी सितारे भी इस फंक्शन में शामिल हुऐ, जिनकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस फंक्शन में श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोस्चिव भी नजर आए। हर बार की तरह इस बार भी कपल कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आए।

Shriya Saran

ये पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी श्रिया सरन ने मीडिया के सामने अपने पति के साथ पब्लिकली लिपलॉक किया था। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। कुछ लोगों ने उनकी तस्वीरें को देखकर ट्रोल किया था। वही कुछ लोगों ने उनकी फोटो को पसंद किया था। अब ब्लैक बैकलेस टाइट लॉन्ग गाउन में श्रिया सरन काफी हॉट लग रही हैं। फैंस उनके हाव-भाव के दीवाने हो रहे हैं। श्रिया सरन और उनके रशियन पति जब भी कैमरे के सामने आते हैं जो एक दूसरे को लिपलॉक जरूर करते है, जिसके बाद उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती है। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का कहना है कि ये कपल का फेवरेट पोज बन गया है।

एक्ट्रेस ने 12 मार्च 2018 में अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्चिव के साथ गुपचुप तरीके से शादी की थी। शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखने के बाद एक्ट्रेस ने सभी के सामने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसे सुनकर फैंस को काफी झटका लगा था और फैंस को पता भी नहीं था कि एक्ट्रेस ने कब शादी कर ली थी। श्रिया सरन की प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम राधा है। श्रिया सरन ने अपनी लाइफ में कई बेस्ट फिल्में दी है। इसमें शिवाजीः द बॉस', 'अर्जुन' , 'संतोषम' , 'दृष्यम' , 'दृष्यम 2' शामिल है।

End Of Feed