बॉलीवुड

Sidharth Malhotra की किस्मत चमकाने आया 2024, इन 2 धांसू डायरेक्टर्स की फिल्में लगी हाथ!!

Sidharth Malhotra to do Meghna and Jeethu's movies: फिल्म शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है। इस मूवी से न केवल उन्हें अच्छे कलाकार के तौर पर पहचान मिली है बल्कि लगातार बड़े-बड़े फिल्मकार उन्हें धांसू मूवीज के लिए अप्रोच कर रहे हैं। लेटेस्ट बज के अनुसार सिद्धार्थ जल्द ही मेघना गुलजार और जीतू जोसेफ के साथ फिल्में कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sidharth Malhotra to do Meghna and Jeethu's movies: धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म शेरशाह ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत बदलकर रख दी है। फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने शानदार अदाकारी की थी, जिस कारण लोग यह मानने को मजबूर हो गए कि अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा का शानदार स्क्रिप्ट्स मिलें तो वो बेहतरीन परफॉर्मेंसेज दे सकते हैं। शेरशाह के बाद से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को धांसू डायरेक्टर्स के ऑफर आ रहे हैं। अगर ताजा खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) और जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph) ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए अप्रोच किया है।

Sidharth Upcoming Movies

रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है मेघना गुलजार की फिल्म

पीपिंगमून की ताजा खबर की मानें तो डायरेक्टर मेघना गुलजार की अपकमिंग मूवी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। मेघना गुलजार हमेशा से ही रियल लाइफ स्टोरी को पर्दे पर उतारने के लिए जानी जाती रही हैं। एक दफा फिर से वो एक ऐसी ही स्टोरी को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। मेघना इस कहानी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन करना चाहती हैं क्योंकि वो उन्हें परफेक्ट लगते हैं।

धमाकेदार थ्रिलर होगी जीतू जोसेफ की अपकमिंग मूवी

अगर बात जीतू जोसेफ की करें तो वो हमेशा से ही धमाकेदार थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं। उनकी अगली फिल्म भी शानदार थ्रिलर होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक लॉ इनफोर्समेंट ऑफिसर का किरदार प्ले करते नजर आएंगे। अगर सिद्धार्थ इस फिल्म को साइन करते हैं तो वो एक बड़े केस को हैंडल करते दिखाई देंगे, जिसकी वजह से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में हलचल है।

End Of Feed