बॉलीवुड

करियर में चैलेंजिंग किरदार करना चाहती है सोनाक्षी सिन्हा, कहा- मैंने सब कर लिया अब बायोपिक करनी है

Sonakshi Sinha want to work in Biopic: जब उनसे पूछा गया कि बतौर एक्टर वह और क्या करना चाहेंगी, तो 'दबंग' अभिनेत्री ने बताया कि वह सिर्फ ऐसी भूमिकाएं तलाश रही हैं जो उन्हें अलग-अलग तरीकों से चुनौती दें। उन्होंने बताया कि वह पीरियड ड्रामा और बायोपिक में दिलचस्पी रखती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sonakshi Sinha want to work in Biopic: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा( Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी निकिता रॉय ( Nikita Roy) को लेकर चर्चा में है। उनकी ये मूवी अगले महीने रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस ने फिल्म में निकिता रॉय लड़की का किरदार किया है जो क्राइम को ढूंढती है और उसका पकड़ती है। अब सोनाक्षी सिन्हा अपने फिल्मी करियर में कुछ अलग करना चाहती है। हाल ही में अपने इंटरव्यू में सोनाक्षी ने इसका जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अब वह एक बायोपिक करना चाहती है जो उनके लिए चुनौतियों से भरी हो। आइए बताते हैं सोनाक्षी ने इसके बारे में आगे क्या कहा

Sonakshi Sinha want to work in Biopic

आईएएनएस के साथ इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा( Sonakshi Sinha) ने बताया कि उनका मन अब एक बायोपिक करने का है। जब उनसे पूछा गया कि बतौर एक्टर वह और क्या करना चाहेंगी, तो 'दबंग' अभिनेत्री ने बताया कि वह सिर्फ ऐसी भूमिकाएं तलाश रही हैं जो उन्हें अलग-अलग तरीकों से चुनौती दें और उन्हें अलग-अलग तरीके से पेश करें। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जो मैं पहले कर चुकी हूं या ऐसा कुछ जो मैं अपनी नींद में भी कर सकती हूं। मैं ऐसी भूमिकाएं चाहती हूं जो वास्तव में मुझे चुनौती दें और मुझे मेरी सीमाओं तक ले जाएं। इसलिए अगर आप पिछले नौ सालों से देखें तो मैं एक-दूसरे से बहुत अलग भूमिकाएं चुन रही हूं। इसलिए मुझे इसमें मजा आता है और मुझे नई चीजें करना पसंद है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक पीरियड फिल्म करना पसंद करूंगी, मैं एक बायोपिक करना पसंद करूंगी। मैंने बहुत कम पीरियड फिल्में की हैं- एक थी "लुटेरा" और दूसरी थी "हीरामंडी", लेकिन मैंने कभी कोई बायोपिक नहीं की, इसलिए मैं वह करना पसंद करूंगी।

End Of Feed