'Spirit' में नए लुक के लिए त्रिप्ती डिमरी ने कराया हेयर कट !! प्रभास संग ऑनस्क्रीन बनेगी जोड़ी

Image Source: Instagram/voompla/
Triptii Dimri New Look for Spirit: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिप्ती डिमरी के पास नए-नए प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं हैं। काफी दिनों से त्रिप्ती डिमरी फिल्म 'रोमियो' की शूटिंग स्पेन में कर रही थीं। इस मूवी का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। त्रिप्ती डिमरी ने फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है। नए प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले त्रिप्ती डिमरी को मुंबई में सलून में बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान त्रिप्ती डिमरी की क्लिक कई पिक्स और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। त्रिप्ती डिमरी का नया लुक देखने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि संदीप रेड्डी वांगा की नई फिल्म 'स्पिरिट' के लिए है।
त्रिप्ती डिमरी का नया लुक हुआ वायरल
त्रिप्ती डिमरी को सलून के बाहर अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में त्रिप्ती डिमरी का नया हेयरकट चर्चा में बना हुआ है। इस दौरान त्रिप्ती डिमरी की कैजुअल लुक में ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जीन्स में देखा जा सकता है। लोगों को लग रहा है कि त्रिप्ती डिमरी का ये लुक उनकी नई फिल्म 'स्पिरिट' के लिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' की शूटिंग त्रिप्ती डिमरी जल्द ही शुरू करने वाली हैं। इस मूवी में त्रिप्ती डिमरी के अपोजिट लीड रोल में साउथ सुपरस्टार प्रभास नजर आएंगे। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री कोई बड़े परदे पर देखने के लिए हरकोई बेताब हैं। 'स्पिरिट' मूवी में दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद मेकर्स ने त्रिप्ती डिमरी की कास्ट किया था। इस मूवी के लिए त्रिप्ती डिमरी को दीपिका पादुकोण के मुकाबले निर्माताओं ने फीस भी काफी कम दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited