बॉलीवुड

Divya Bharti की अधूरी फिल्म लाडला को करने में छूट गए थे Sridevi के पसीने, सेट पर जपने लगी थीं गायत्री मंत्र

Sridevi Got Scared at Laadla Set: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती ने कम समय में ही लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली थीं। हालांकि कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई, जिससे सभी को जोर का झटका लगा था। बता दें कि जब दिव्या की मौत हुई तब उनके पास कई फिल्में थीं ऐसे में कई एक्ट्रेसेस ने उनकी अधूरी मूवीज को पूरा किया। दिव्या की मूवी लाडला श्रीदेवी की झोली में गिर गई, हालांकि इस मूवी करने में उनके पसीने छूट गए थे।

FollowGoogleNewsIcon

Special Story: 90 के दशक में 16 साल की एक लड़की ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उसके बाद जो हुआ उसे आजतक कोई भूल नहीं पाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के बारे में। उन्होंने छोटी सी उम्र में ऐसा कमाल कर दिया कि उनका नाम हमेशा के लिए अमर हो गया। दिव्या भारती ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में झंडा गाड़ दिया था, हालांकि एक हादसे में उनकी जान चली गई। उस समय जब दिव्या की मौत की खबर सामने आई थी तब लाखों लोगों का कलेजा फट गया था। बता दें कि मौत से पहले दिव्या के पास कई फिल्में थीं, जिससे वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती। बाद में ये सभी मूवीज बाकी एक्ट्रेसेस को मिल गई। दिव्या की मूवी लाडला को श्रीदेवी ने अपने नाम कर लिया था। हालांकि इस मूवी को करने में उनको 'नानी' याद आ गई।

sridevi laadla divya bharti.

श्रीदेवी जपने लगी थीं गायत्री मंत्र

दरअसल, दिव्या भारती की मौत के बाद इंडस्ट्री में कुछ ऐसी घटनाएं घटित हुई जिससे सभी खौफजदा हो गए। ऐसे ही कुछ श्रीदेवी के साथ भी हुआ था। बता दें कि फिल्म लाडला के लिए पहले मेकर्स ने दिव्या भारती को चुना था। हालांकि उनकी मौत के बाद ये मूवी श्रीदेवी की झोली में गिर गई। कई लोगों का ये मानना था कि श्रीदेवी का चेहरा दिव्या से काफी मिलता था, इसलिए मेकर्स ने उन्हें लाडला के लिए पक्का कर लिया। जब श्रीदेवी इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब उनके साथ काफी कुछ हुआ था। एक सीन को फिल्माते वक्त श्रीदेवी बार बार उसी लाइन पर अटक रही थीं जहां पर दिव्या भारती अटका करती थीं। इस चीज से सभी लोग खौफ में आ गए थे। वहीं सेट पर मौजूद कई लोगों को दिव्या भारती की आत्मा के होने का एहसास भी हुआ था। ऐसे में लाडला के सेट में गायत्री मंत्र का जाप करवाया गया फिर जाकर फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।

कैसे हुई थी दिव्या भारती की मौत

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शराब पीने के कारण दिव्या अपना बैलेंस खो बैठी थीं और बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि फिल्म शोला और शबनम के सेट पर दिव्या की मुलाकात प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से हुई थी। पहली नजर में ही साजिद को दिव्या से प्यार हो गया। फिर साजिद ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया, जिसे दिव्या ने खुशी-खुशी अपना लिया था। 10 मई 1992 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।

End Of Feed