बॉलीवुड

Gadar 2 को सेंसर बोर्ड से 10 कट्स के साथ मिली हरी झंडी, Sunny Deol की मूवी में होंगे कई बड़े बदलाव

Gadar 2 Gets U/A Certificate With 10 Cuts: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जख्मी शेर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग मूवी गदर 2 (Gadar 2) को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म गदर 2 को सेंसर बोर्ड ने 10 कट्स के साथ सर्टिफिकेट दिया है। मेकर्स इन बदलावों के साथ फिल्म गदर 2 को दर्शकों के सामने पेश करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Gadar 2 Gets U/A Certificate With 10 Cuts: बॉलीवुड फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच लगातार हो रहे विवाद को देखते हुए भारतीय सेंसर बोर्ड कड़े कदम उठाने लगा है। बीते दिनों खबरें आई थीं कि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है और अब खबरें आ रही हैं कि सेंसर बोर्ड की टेढ़ी नजर सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 पर भी पड़ गई है। सनी देओल की गदर 2 को सेंसर बोर्ड ने 10 कट्स के साथ पास कर दिया है।

Sunny Deol at the Gadar 2 trailer launch

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, गदर 2 को भारतीय सेंसर बोर्ड ने देखने के बाद यूए सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ-साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 10 कट्स भी लगाए हैं।

1. फिल्म में एक जगह शिव तांडव श्लोक आता है, जिसे सेंसर बोर्ड ने बदलने की सलाह दी है। मेकर्स इसे अखंड है वो संग है गाने से रिप्लेस करेंगे।

End Of Feed