बॉलीवुड

Ramayana: रणबीर-यश की फिल्म में हुई सुरभि दास की एंट्री, लक्ष्मण की पत्नी 'उर्मिला' का मिला किरदार

Surabhi Das Join Cast of Ramayana: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' में अब टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस सुरभि दास की एंट्री हुई है। इस मूवी में सुरभि दास को लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में सुरभि को इस किरदार में देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Surabhi Das Join Cast of Ramayana: बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण पार्ट 1 और 2' (Ramayana: Part 1 and 2) लंबे समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी में आए दिन नए-नए एक्टर्स की एंट्री होती दिखाई दे रही हैं, जो फैन्स के लिए भी बड़ा सरप्राइज होने वाला है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक टीवी एक्ट्रेस सुरभि दास की झोली में नितेश तिवारी की 'रामायण' आ गिरी है। तो चलिए जानते हैं कि सुरभि दास को 'रामायण' में क्या रोल प्राप्त हुआ है।

Pics: Instagram

सुरभि दास को ऑफर हुआ उर्मिला का किरदार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि दास को फिल्म 'रामायण' में उर्मिला का रोल मिला है। इस मूवी में रवि दुबे भवगान राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। बड़े परदे पर सुरभि को लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के रूप में सुरभि दास को मेकर्स पेश करेंगे। इस मूवी में सुरभि दास को उर्मिला के रोल में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। सुरभि दास की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल नीमा डेन्जोंगपा में अहम रोल निभाया था, जिससे उन्हें लोगों को बीच असली पहचान मिली थी।

टेली चक्कर से बात करते हुए सुरभि दास ने रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बनाने को कहा था कि उनका औरा मैच करना आसान नहीं है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सुरभि दास ने अपना ज्यादा से ज्यादा शूट के दौरान साई पल्लवी के साथ बिताया है। सुरभि ने साई पल्लवी को बेहद प्यारी और अच्छी इंसान बताया। बता दें फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा। इसके अलावा यश फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं। साई पल्लवी माता सीता और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे।

End Of Feed