Saiyaara: ऋतिक रोशन संग अहान पांडे की तुलना पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बाप तो बाप...'

Image Source: Saiyaara And Kaho Naa Pyaar Hai Movie
Ameesha Patel on Ahan Panday- Hrithik Roshan Comparison: मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म के स्टार अनीत पड्डा और अहान पांडे की भी सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं। इसी बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अहान पांडे की तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से करते नजर आ रहे हैं। इस तुलना पर कहो ना प्यार है (Kaho Naa... Pyaar Hai) फेम अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने मजेदार रिएक्शन दिया है।
ऋतिक संग अहान की तुलना पर अमीषा ने कही ये बात
अनीत पड्डा और अहान पांडे ने अपनी फिल्म सैयारा से सबका दिल जीत लिया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में हैं। अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी की भी जमकर तारीफ की जा रही है। इसी बीच कुछ यूजर्स अहान पांडे की तुलना ऋतिक रोशन संग करते दिखाई दिए। इसपर अमीषा पटेल ने रिएक्शन दिया है। अमीषा पटेल ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि 'मैंने फिल्म नहीं देखी, लेकिन मैं उनकी कामयाबी की कामना करती हूं। अहान एक बहुत होनहार एक्टर है, लेकिन बाप तो बाप ही होता है और बेटा तो बेटा ही रहेगा।' अमीषा पटेल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।
अहान की पहली फिल्म है 'सैयारा'
अहान पांडे ने फिल्म सैयारा के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है। अहान पांडे की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। अहान पांडे के साथ-साथ अमीषा पटेल की भी ये पहली फिल्म है। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited