बॉलीवुड

MS Dhoni: सिनेमाघरों में फिर गूंजेगा 'माही-माही', इस दिन दोबारा रिलीज होगी Sushant Singh Rajput की बेस्ट फिल्म

MS Dhoni the untold story re release: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। 12 मई को थिएटर्स में दोबारा माही-माही के नारे गूंजने वाले हैं। इस खबर से यकीनन सुशांत और धोनी के फैंस काफी खुश हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • थिएटर्स में दोबारा रिलीज होगी एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी।
  • सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
  • फिल्म को इस बार 3 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।

MS Dhoni the untold story re release: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni: The untold story) को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। एमएस धोनी की मूवी को इसी महीने 12 मई को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि दोबारा सिनेमाघरों में माही-माही के नारे गूंजने वाले हैं। सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच में नहीं है, साल 2020 में आत्महत्या के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसके साथ ही अब माही भी अपने करियर के आखिरी कुछ मैच खेल रहे हैं। जिस वजह से फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहा है।

Sushant Singh Rajput's MS Dhoni The Untold Story

3 भाषाओं में रिलीज होगी धोनी की फिल्म

इससे पहले एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को 30 सितंबर 2016 को रिलीज किया गया था। उस समय भी धोनी की फिल्म को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला था। फिल्म ने लगभग 184 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। धोनी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को फैंस ने काफी प्यार दिया था। फिल्म में सुशांत के अलावा दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी भी अहम भुमिका में नजर आए थे। फिल्म में धोनी के टीम इंडिया तक पहुंचने तक के सफर और फिर देश के लिए साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने तक की जर्नी को बड़े बेहतरीन अंदाज से दिखाया गया है।

जिसके साथ ही अब खबर सामने आ रही है कि इस बार फिल्म को हिन्दी के साथ ही, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। जिस वजह से दक्षिण भारत के क्षेत्र में भी फैंस फिल्म को थिएटर्स में देख सकते हैं।

End Of Feed